एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए 5,000 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अहम उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 68 रन बनाते ही ये आंकड़ा छू लिया। वह खबर लिखे जाने तक 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आइए उनके टेस्ट करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
5,000 टेस्ट रन वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई बने ख्वाजा
अब ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21वें बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 2011 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अब तक एक दशक से लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 66 टेस्ट की 117 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। इस दौरान उनका औसत लगभग 47 का रहा है। वह स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बाद फिलहाल तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं।
एशेज 2023 में शानदार रहा ख्वाजा का प्रदर्शन
ख्वाजा ने एशेज 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने अब तक 10 पारियों में लगभग 55 की औसत के साथ 490 से अधिक रन बना लिए हैं। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 47 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 141 और 65 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 17, 77, 13, 43, 3 और 18 रन रहे थे।
WTC के दूसरे चक्र में खूब चला था ख्वाजा का बल्ला
ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 चक्र में शानदार प्रदर्शन किया था। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का अभिन्न अंग थे, जिसने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। ख्वाजा ने 17 टेस्ट मैचों में 64.84 की बेहतरीन औसत के साथ 1,621 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। वह केवल इंग्लैंड के जो रूट से पीछे थे, जिन्होंने 53.19 की औसत के साथ 1,915 रन बनाए थे।
जनवरी 2022 के बाद से सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं ख्वाजा
ख्वाजा ने पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी की थी। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जनवरी 2022 के बाद से उन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 62 से अधिक की औसत से 2,100 से अधिक रन बनाए हैं। वह इस अवधि में टेस्ट में 2,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस सूची में रूट दूसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ख्वाजा ने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 41 की औसत से 1,350 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच 171 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह 4 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ ख्वाजा ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने दूसरे सबसे ज्यादा रन 992 रन बनाए हैं।