
एशेज 2023: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 2-2 से बराबरी पर रही सीरीज
क्या है खबर?
एशेज 2023 के पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 49 रन से हरा दिया। इसके साथ ही एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त रही।
केनिंग्टन ओवल में खेले गए आखिरी मैच में जीत के लिए मिले 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 334 रन ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रूक के अर्धशतक (85) की मदद से सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक (76) लगाया और मेहमान टीम ने 295 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 12 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में जो रूट (91) की मदद से 395 रन बनाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया वार्नर (60), ख्वाजा (72) और स्मिथ (54) की पारियों के बावजूद हासिल नहीं कर सके।
सीरीज
रोचक रही एशेज सीरीज
एशेज 2023 में बर्मिंघम और लॉर्ड्स में खेले गए शुरुआती 2 टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। कंगारू टीम ने पहला टेस्ट 2 विकेट से और दूसरा टेस्ट 43 रन से जीता।
इसके बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में खुद को जीवित रखा।
मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।
रूट
दूसरी पारी में रूट अपने शतक से चूके
दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए। वह अपने टेस्ट करियर के 31वें शतक से चूक गए।
यह रूट के बल्ले से निकलने वाला 60वां अर्धशतक रहा। बता दें कि रूट ने पहली पारी में 5 रन बनाए थे।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 247 पारियों में उन्होंने 50.29 की औसत के साथ 11,416 रन बनाए हैं।
उपलब्धि
रूट ने हासिल की ये उपलब्धि
रूट ने मौजूदा सीरीज में 51.50 की औसत के साथ 412 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की 19वीं ऐसी सीरीज है, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए हैं।
वह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है।
उन्होंने इस मामले में ब्रायन लारा (18) और राहुल द्रविड़ (18) को पीछे छोड़ा है।
ब्रूक
अपने 5वें टेस्ट शतक से चूके ब्रूक
इंग्लैंड युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक अपने टेस्ट करियर के 5वें शतक से चूक गए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपना 7वां अर्धशतक लगाते हुए 85 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
पहली पारी में कमाल करने वाले ब्रूक दूसरी पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हुए।
इस एशेज सीरीज में ब्रूक ने 40.33 की औसत के साथ 363 रन बनाए।
ख्वाजा
ख्वाजा ने दोनों पारियों में किया कमाल
अपनी पहली पारी में ख्वाजा अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरी पारी में इस सलामी बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 72 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक रहा।
ख्वाजा ने एशेज 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 10 पारियों में लगभग 50 की औसत से 496 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे।
आंकड़े
ख्वाजा ने पूरे किए अपने 5,000 टेस्ट रन
मैच के चौथे दिन के दौरान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 68 रन बनाते ही ये आंकड़ा छू लिया था।
ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21वें बल्लेबाज बने थे।
उनके अब 66 टेस्ट में 47.20 की औसत के साथ 5,004 रन हो गए हैं, जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं।
कैरी
एलेक्स कैरी ने विकेटकीपिंग में किया ये कारनामा
एशेज 2023 में एलेक्स कैरी ने 9 पारियों में 26 शिकार किए। उन्होंने 21 कैच पकड़े और 5 स्टंपिंग की।
कैरी एशेज सीरीज में 25 से अधिक शिकार करने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बन गए हैं।
इयान हीली (1993, 1994/95, 1997) और एडम गिलक्रिस्ट (2001, 2002/03, 2006/07) ने 3-3 मौकों पर 25 से अधिक शिकार किए हैं।
इनके अलावा रॉड मार्श (1982/83), ब्रैड हैडिन (2013) और टिम पेन ( 2017/18) ने 1-1 बार ये कारनामा किया है।
स्टोक्स
इस एलीट क्लब में शामिल हुए बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी टेस्ट के दौरान एक अहम उपलब्धि हासिल की।
स्टोक्स अब टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन, 150 विकेट और 100 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जो रूट की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लपकते ही यह रिकॉर्ड बनाया।
उनसे पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स, इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस यह कारनामा कर चुके हैं।
स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने मैच में लिए कुल 8 विकेट
सीरीज के आखिरी टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने कुल 8 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 82 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 100 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।
वह मौजूदा एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 27.08 की औसत के साथ 23 विकेट हासिल किए।
उनके बाद ऑस्ट्रेलिया से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस (18) रहे।
ब्रॉड
ब्रॉड ने एशेज में पूरे किए अपने 150 विकेट
ब्रॉड ने एशेज में 150 विकेट लेने वाले कुल तीसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने पांचवें टेस्ट के दौरान उस्मान ख्वाजा को अपना 150वां शिकार बनाया।
उन्होंने एशेज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया।
क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एशेज में ब्रॉड से ज्यादा विकेट सिर्फ शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्राथ (157) ने लिए हैं।
स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने रनों के मामले में अमला को पीछे छोड़ा
दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले स्मिथ के नाम अब 102 टेस्ट में 58.61 की औसत के साथ 9,320 रन हो गए हैं।
उन्होंने रनों के मामले में हाशिम अमला को पीछे छोड़ा है और वह विश्व क्रिकेट में 15वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि अमला ने 215 पारियों में 9,282 रन बनाए थे।
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 32 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं।