एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने खेली 72 रन की पारी, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 72 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक रहा। वह जीत के लिए मिले 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 141 रन के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही ख्वाजा की पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ख्वाजा ने मैच के चौथे दिन के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था। वह चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि, पांचवें दिन के पहले सत्र के दौरान वह 145 गेंदों में 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच उन्होंने डेविड वार्नर (60) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी भी की।
एशेज 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ख्वाजा
ख्वाजा ने एशेज 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 10 पारियों में 49.60 की औसत से 496 रन बनाए। उनके बाद क्रॉली (480) दूसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी रहे। इस टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा ने 47 रन बनाए। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 141 और 65 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 17, 77, 13, 43, 3 और 18 रन रहे थे।
चौथे दिन ख्वाजा ने पूरे किए थे अपने 5,000 टेस्ट रन
मैच के चौथे दिन के दौरान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 68 रन बनाते ही ये आंकड़ा छू लिया था। ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21वें बल्लेबाज बने थे। उनके अब 66 टेस्ट में 47.20 की औसत के साथ 5,004 रन हो गए हैं, जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं।
रोचक मोड़ पर पहुंचा आखिरी टेस्ट
इस समय खेला जा रहा पांचवां टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए मिले 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 174/3 का स्कोर बना लिया है। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ (10) और ट्रेविस हेड (1) मौजूद हैं। ख्वाजा के अलावा आउट होने वाले अन्य बल्लेबाज वार्नर (60) और लाबुशेन (13) हैं।