एशेज 2023, पांचवा टेस्ट: जो रूट 31वें शतक से चूके, खेली 91 रन की अहम पारी
एशेज 2023 के पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 91 रन की शानदार पारी खेली है। वह दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर के 31वें शतक से चूक गए। यह रूट के बल्ले से निकलने वाला 60वां अर्धशतक है। इस बीच उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही रूट की पारी
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जब 140 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने इंग्लैंड की पारी को और मजबूती दी और महज 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्टोक्स (42) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 110 रन जोड़े। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे रूट 11 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 91 रन बनाकर आउट हुए।
एशेज 2023 में रूट के प्रदर्शन पर एक नजर
रूट इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। 2023 की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 118 और 46 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में रूट 10 और 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गएथे। इंग्लैंड को शुरुआती दोनों मैचों में हार मिली थी। तीसरे टेस्ट में रूट के स्कोर 19 और 21 रन रहे थे। चौथे टेस्ट में रूट ने फिर से फॉर्म में वापसी करते हुए इकलौती पारी में 84 रन बनाए थे।
रूट ने हासिल की ये उपलब्धि
रूट ने मौजूदा सीरीज में 51.50 की औसत के साथ 412 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की 19वीं ऐसी सीरीज है, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए हैं। वह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। उन्होंने इस मामले में ब्रायन लारा (18) और राहुल द्रविड़ (18) को पीछे छोड़ा है।
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। वह इंग्लैंड की ओर से खेल के सबसे बड़े प्रारूप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 247 पारियों में उन्होंने 50.29 की औसत के साथ 11,416 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 60 अर्धशतक के अलावा 30 शतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 60 विकेट भी अपने नाम किए हैं।