
एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: हैरी ब्रूक अपने 5वें टेस्ट शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे 5वें एशेज टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक अपने टेस्ट करियर के 5वें शतक से चूक गए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपना 7वां अर्धशतक लगाते हुए 85 रन की पारी खेली।
इस बीच उन्होंने मोईन अली (34) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी भी की।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर
पारी
ब्रूक ने 91 गेंदों में बनाए 85 रन
इंग्लैंड ने जब 73 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए।
वह जब 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी ने उनका कैच छोड़ दिया।
शुरुआत में असहज नजर आ रहे ब्रूक ने स्टार्क के एक ओवर लगातार 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अच्छी लय हासिल की।
वह 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 85 रन बनाकर आउट हुए।
टेस्ट करियर
शानदार चल रहा है ब्रूक का टेस्ट करियर
ब्रूक ने पिछले साल ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 12 टेस्ट की 19 पारियों में 65.22 की प्रभावशाली औसत और 91.64 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 1,174 रन बना चुके हैं।
इस बीच 186 रन के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 4 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
बनाम ऑस्ट्रेलिया
ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के अब तक का सर्वोच्च स्कोर (85) बनाया।
यह उनका कंगारू टीम के विरुद्ध एशेज सीरीज में कुल चौथा अर्धशतक है।
उन्होंने मौजूदा सीरीज में अब तक 8 पारियों में 44.50 की औसत से 356 रन बना लिए हैं। यह उनके युवा टेस्ट करियर की पहली एशेज सीरीज है, जिसमें प्रभाव छोड़ने में वह सफल हुए हैं।
2023
2023 में कमाल कर रहे हैं ब्रूक
ब्रूक के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह साल शानदार चल रहा है। उन्होंने 2023 में अब तक 8 टेस्ट की 13 पारियों में 57.83 की औसत के साथ 694 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 1 शतक भी लगा चुके हैं।
वह 2023 में फिलहाल विश्व के 5वें और इंग्लैंड से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इंग्लिश बल्लेबाजों में उनसे आगे इस समय सिर्फ जो रूट (696) हैं।