टी-20 विश्व कप: नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे असगर अफगान
टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कैंप से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अफगान रविवार को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान आखिरी बार अफगानिस्तान के लिए खेलने उतरेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो संदेश के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
अफगान द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे सफल कप्तान हैं अफगान
अफगान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। इसी साल उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था। अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 52 में से 42 टी-20 मैच जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम को 59 में से 34 वनडे में जीत दिलाई है। वह 50 या अधिक मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
कप्तानी से कई बार हटाए गए थे अफगान
2015 में अफगानिस्तान के कप्तान बनाए जाने के बाद अफगान को 2019 वनडे विश्व कप से पहले कप्तानी से हटा दिया गया था। विश्व कप के बाद उन्हें दोबारा टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, इस साल जून में फिर से अफगान को कप्तानी से हटा दिया गया था। अफगान की जगह कप्तान बनाए गए राशिद खान ने टीम चुनाव से नाखुश होकर कप्तानी छोड़ दी थी और विश्व कप में मोहम्मद नबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
ऐसा रहा अफगान का अंतरराष्ट्रीय करियर
2009 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 33 वर्षीय अफगान ने छह टेस्ट, 115 वनडे और 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 440 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 2,467 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उन्होंने चार अर्धशतकों की बदौलत 1,327 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने चार विकेट भी लिए हैं।