
असगर अफगान की कप्तानी में शानदार रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान असगर अफगान की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हाल ही में वह सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बने थे।
अफगान ने अपनी टीम को तीनो फॉर्मेट में लीड किया है और वह सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले अफगानिस्तानी क्रिकेटर हैं।
आइए जानते हैं अफगान की कप्तानी में कैसा रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन।
कप्तानी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे सफल कप्तान हैं अफगान
अफगान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था। अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 52 में से 42 टी-20 मैच जीते हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम को 59 में से 34 वनडे में जीत दिलाई है। वह 50 या अधिक मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
टी-20 क्रिकेट
टी-20 में अदभुत रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन
अफगान की कप्तानी में उनकी टीम 2015 में हुए टी-20 विश्व कप क्वालीफायर की संयुक्त विजेता रही थी। इसके बाद उन्होंने 2016 टी-20 विश्व कप में सात में से चार मैच जीते थे। विश्व चैंपियन बनने वाली वेस्टइंडीज को उन्होंने ग्रुप स्टेज में हराया था।
जुलाई 2015 से अफगानिस्तान ने 17 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेले हैं और उन्हें केवल तीन में ही हार मिली है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है।
टी-20 जीत
2015 से सबसे अधिक टी-20 जीतने वाली टॉप-3 में से एक टीम है अफगानिस्तान
जनवरी 2015 से टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टॉप-3 टीमों में अफगानिस्तान भी शामिल है। उन्होंने 59 में से 46 मैच जीते हैं। उनसे अधिक मैच केवल पाकिस्तान (49) और भारत (58) ने जीते हैं। हालांकि भारत ने 89 और पाकिस्तान ने 78 मैच खेले भी हैं।
2015 से कप्तान के तौर पर अफगान से अधिक मैच किसी अन्य ने नहीं जीते हैं। उनकी 81.73 की जीत प्रतिशत सबसे अधिक है।
वनडे
वनडे में कुछ ऐसा रहा है टीम का प्रदर्शन
अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने अब तक 16 वनडे सीरीज खेली हैं और 11 में जीत हासिल की है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ एक-एक वनडे सीरीज गंवाई है।
2015 में अफनागिस्तान के कप्तान बनने वाले अफगान भले ही अपने देश के सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन उन्हें 2019 क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया गया था। विश्व कप के बाद कप्तानी में फिर बदलाव हुआ था।