बांग्लादेश ने एलन डोनाल्ड को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
55 वर्षीय डोनाल्ड को यह जिम्मेदारी ओटिस गिब्सन के पद छोड़ने के बाद सौंपी गई है और वह आगामी टी-20 विश्व कप तक बांग्लादेश टीम को अपनी सेवांए देंगे।
दूसरी तरफ गिब्सन जनवरी 2022 में ही यॉर्कशायर के साथ बतौर मुख्य कोच के रूप में जुड़ चुके हैं।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बांग्लादेश के साथ जुड़ेंगे डोनाल्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के संचालन विभाग के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने डोनाल्ड के कोच नियुक्त किए जाने की खबर पर मुहर लगाई है।
यूनुस ने बयान में कहा, "हमने डोनाल्ड को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ शामिल होंगे और टी-20 विश्व कप तक तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।"
बता दें टी-20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।
कोचिंग करियर
डोनाल्ड के कोचिंग करियर पर एक नजर
डोनाल्ड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और 2011 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं जुलाई 2011 में उन्हें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।
इनके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
वह श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
आंकड़े
शानदार रहा है डोनाल्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर
डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 72 टेस्ट खेले, जिसमें 22.25 की औसत से 330 विकेट अपने नाम किए थे। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्रोटियाज गेंदबाज हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे डोनाल्ड ने 164 वनडे में 21.78 की औसत से 272 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 1991 से 2003 तक रहा है।
कार्यक्रम
इसी महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी बांग्लादेश
इस समय बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। पहले मैच को जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में बढ़त बनाई हुई है।
इसके ठीक बाद बांग्लादेश की टीम तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। वनडे सीरीज की में मुकाबले 18, 20 और 23 मार्च को खेले जाएंगे जबकि 31 मार्च से पहला टेस्ट और 08 अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।