
पहला टी-20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
ढाका में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 61 रनों हराकर दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए लिटन दास के अर्धशतक (60) की मदद से आठ विकेट खोकर 155 रन बनाए।
जवाब में नसुम अहमद की घातक गेंदबाजी (4/10) के सामने अफगानिस्तान 94 रन पर ही सिमट गया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में 37 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद लिटन दास ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान से फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में अफगानिस्तान ने 20 रन तक अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी निराशाजनक प्रदर्शन के बीच अफगानिस्तान सस्ते में सिमट गई। अफगनिस्तान से नजीबुल्लाह जदरान ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।
लिटन
लिटन ने लगाया पांचवा अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए लिटन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा अर्धशतक सिर्फ 34 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने अफीफ हुसैन (25) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिटन 44 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के भी लगाए।
जानकारी
बांग्लादेश से 900 रनों का आंकड़ा छूने वाले सातवें बल्लेबाज बने लिटन
इस बीच लिटन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 900 रनों का आंकड़ा पर कर लिया है और ऐसा करने वाले बांग्लादेश के सातवें बल्लेबाज बने हैं। उनके अब 47 मैचों में 20.08 की औसत से 904 रन हो गए हैं।
नसुम अहमद
नसुम अहमद ने दर्ज किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने पारी के पहले ओवर में ही रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट करके अफगानिस्तान को झटका दिया।
इसके बाद अपने अगले ओवर में नसुम ने हजरतुल्लाह जजई और दरवेश रसूली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
वहीं पारी के पांचवे ओवर में नसुम ने करीम जन्नत का विकेट लेकर अफगानिस्तान का शीर्षक्रम झकझोर दिया।
उन्होंने अपने चार ओवरों में 10 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
अब तक हुए सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद बांग्लादेश की अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने चार मैचों में बांग्लादेश को शिकस्त दी है।
नसुम ने अपने चार विकेट पॉवरप्ले में लिए और वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी बने हैं।
स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने आज के मुकाबले में दो विकेट लिए और उन्होंने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय को मिलाकर 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है।