एशेज सीरीज: गाबा में होने वाले पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करेंगे एलेक्स केरी
08 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बीच शुरु हो रही एशेज सीरीज के पहले मैच में एलेक्स केरी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन की जगह केरी को पहले टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना है। दोनों देशों के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत गाबा में होगी। 30 वर्षीय केरी के लिए यह बड़ा मौका होगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
इस मौके लिए काफी खुश हूं- केरी
टीम में चुने जाने के बाद केरी ने कहा कि वह इस मौके लिए काफी खुश हैं और यह उनके लिए काफी बड़ी सीरीज होने वाली है। उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया को एशेज सुरक्षित करने के लिए मैं अपना अहम योगदान देना चाहूंगा। मैं अपने पिता, मां, पत्नी, बच्चों, भाईयों और बहनों को धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मैं उन्हें और देश को गर्व महसूस कराने के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।"
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है केरी का हालिया प्रदर्शन
शेफील्ड शील्ड के वर्तमान सीजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच मैच खेलने वाले केरी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इन पांच मैचों में वह 21.85 की औसत से केवल 153 रन बना सके थे। इस दौरान नाबाद 66 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। हालांकि, पिछले महीने के अंत में क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे कप के मैच में 101 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे।
कप्तानी छोड़ने के बाद पेन ने लिया है क्रिकेट से ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है और वह 08 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान के पद से हटने के एक हफ्ते बाद पेन ने ये फैसला किया है। बता दें पेन ने महिला सहकर्मी को भेजे अश्लील मैसेज के पुराने मामले के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। 28 वर्षीय कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे। वहीं अनुभवी स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम
एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।