पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के नए कप्तान, स्टीव स्मिथ बने उपकप्तान
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी टिम पेन के बाद मिली है, जिन्होंने महिला सहकर्मी को भेजे अश्लील मैसेज के पुराने मामले के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया था। 28 वर्षीय कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे। वहीं अनुभवी स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
पांच सदस्यीय पैनल ने कमिंस के नाम पर लगाई मुहर
कमिंस ऑस्ट्रेलिया की पूर्णकालिक कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। कमिंस और स्मिथ की नियुक्ति पांच सदस्यीय पैनल के साथ एक इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद की गई है और बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के पूर्ण बोर्ड से इनके नाम पर मुहर लगी है। चयनकर्ता जॉर्ज बेली और टोनी डोडेमाईड, CA के सदस्य और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मेल जोन्स, अंतरिम अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन और CEO निक हॉकली उस पैनल का हिस्सा थे।
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- कमिंस
34 टेस्ट में 164 विकेट लेने वाले कमिंस ने कप्तान बनने पर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं वही नेतृत्व प्रदान कर सकूंगा जो टिम (पेन) ने पिछले कुछ सालों में टीम को दिया है। स्टीव के साथ एक कप्तान के रूप में मैं कई वरिष्ठ खिलाड़ी और कुछ युवा खिलाडियों से मजबूत टीम बनाऊंगा।"
इस मामले में पेन ने दिया है कप्तानी से इस्तीफा
द हेराल्ड सन के मुताबिक पेन ने 2017 में एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजा था, जिसकी अब जांच चल रही है। पेन पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में गाबा में हुए पहले एशेज टेस्ट से पहले शाम को और फिर शुरुआती दिन की सुबह महिला को मैसेज किया था। पेन उस समय टेस्ट टीम के कप्तान नहीं थे। उन्हें 2018 में बॉल टेम्परिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिली थी।
पेन ने अनिश्चितकाल के लिए लिया मेंटल हेल्थ ब्रेक
एशेज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से होनी है, जिसमें कमिंस कप्तानी करते हुए दिखेंगे। दूसरी तरफ पेन ने अनिश्चितकाल के लिए मेंटल हेल्थ ब्रेक लिया है और एशेज के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पेन की कप्तानी में ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
कप्तान के तौर पर पेन ने ऑस्ट्रेलिया को 23 में से 11 टेस्ट जिताए हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सात में से पांच सीरीज अपने घर में ही खेले हैं।ऑस्ट्रेलिया ने इन पांच में से दो सीरीज गंवाई है और दोनो ही बार उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली है। पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन किया था।