दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने किया साफ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे एबी डिविलियर्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन लगातार उनके संन्यास से वापसी की खबरें आ रही थीं।
हालांकि, आज उनकी वापसी की खबरों पर विराम लग गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने आज साफ कर दिया कि डिविलियर्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे।
डिविलियर्स ने साफ कर दिया है कि उनका संन्यास लेने का निर्णय अटल रहेगा।
जानकारी
संन्यास से वापसी नहीं करेंगे डिविलियर्स- CSA
मंगलावर को CSA ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी टीम घोषित करते समय बताया, "डिविलियर्स के साथ हमारी बातचीत समाप्त हो चुकी है और बल्लेबाज ने निर्णय लिया है कि उनका संन्यास लेने का निर्णय अटल रहेगा।"
वापसी
IPL के दौरान वापसी के बारे में बात कर रहे थे डिविलियर्स
IPL 2021 के दौरान डिविलियर्स ने कहा था कि वह प्रोटियाज टीम के हेड कोच मार्क बाउचर से वापसी के बारे में चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा था, "अगर मैं दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह बना पाया तो यह शानदार होगा। मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है। जहां तक मेरे फॉर्म और फिटनेस की बात है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा। हम उसी के हिसाब से योजना बनाएंगे।"
संन्यास
2018 में डिविलियर्स ने अचानक लिया था संन्यास
2018 मई में डिविलियर्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान खबरें आई थीं कि वह खुद को विश्व कप टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं पर दबाव बना रहे थे।
हालांकि, डिविलियर्स ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया था। इस साल की शुरुआत से ही लगातार डिविलियर्स के इंटरनेशनल टीम में वापसी के बयान आ रहे थे।
संन्यास का कारण
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने निभाई संन्यास के निर्णय में अहम भूमिका
228 वनडे में 9,577 और 114 टेस्ट में 8,765 रन बनाने वाले डिविलियर्स ने संन्यास लेते समय कहा था कि अब वह थक चुके हैं। हालांकि, बाद में उनका कहना था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली उस हार ने उनके संन्यास लेने के निर्णय में अहम भूमिका निभाई थी।
डिविलियर्स ने कहा था, "व्यक्तिगत नजरिए से देखें तो वास्तव में इसने अहम भूमिका निभाई। मैं काफी सेंसिटव हूं और इस तरह की चीजें मेरे लिए काफी मायने रखती हैं।"
IPL
IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं डिविलियर्स
2019 IPL में डिविलियर्स ने 13 मैचों में 44.20 की औसत के साथ 442 रन बनाए थे जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। 2020 सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 454 रन बनाए थे और इस सीजन में भी उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए थे।
निलंबित हुए वर्तमान सीजन में वह छह पारियों में 207 रन बना चुके थे जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। पिछले तीन सीजन में उनका स्ट्राइक-रेट 150 से अधिक का रहा है।