एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में नजर आ सकते हैं एबी डिविलियर्स, दिए संकेत
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सकते हैं।
वर्तमान में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में शानदार फॉर्म में चल रहे डिविलियर्स ने इसके संकेत भी दिए हैं। वह आगामी टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी करने के लिए बेकरार हैं।
बता दें टी-20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
मैं IPL के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा- डिविलियर्स
डिविलियर्स ने कहा है कि वह प्रोटियाज टीम के हेड कोच मार्क बाउचर से इस बारे में चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा, "अगर मैं दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह बना पाया तो यह शानदार होगा। मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है। जहां तक मेरे फॉर्म और फिटनेस की बात है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा। हम उसी के हिसाब से योजना बनाएंगे। मैं IPL के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा।"
पूर्व बयान
डिविलियर्स अभी भी टीम के लिए अहम हो सकते हैं- बाउचर
हाल ही में मार्क बाउचर ने भी डिविलियर्स के टी-20 विश्व कप में खेलने को लेकर संकेत दिए थे।
इस बारे में उन्होंने कहा था, "उनसे बातचीत अभी काफी खुली हुई है। एबी वो शख्स हैं, जो खुद को साबित करने के लिए IPL में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। वह अभी भी विश्व क्रिकेट में बहुत अहम खिलाड़ी हैं और उस स्तर पर हावी हो सकते हैं।"
IPL 2021
IPL 2021 में जबरदस्त फॉर्म में हैं डिविलियर्स
IPL 2021 में डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले तीन मैच में 62.50 की औसत से 125 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
बीते रविवार को डिविलियर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का 39वां अर्धशतक लगाया था।
उन्होंने KKR के खिलाफ 34 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे।
अंतरराष्ट्रीय करियर
शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
लगभग 14 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 278* के बेस्ट स्कोर के साथ 22 शतक भी अपने नाम किए हैं।
वनडे करियर में डिविलियर्स ने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक भी शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने 78 टी-20 मुकाबलों में 1,672 रन बनाए हैं।