Page Loader
एबी डिविलियर्स ने इसलिए अचानक ले लिया था क्रिकेट से संन्यास, खुद बताया कारण

एबी डिविलियर्स ने इसलिए अचानक ले लिया था क्रिकेट से संन्यास, खुद बताया कारण

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लोगों को डिविलियर्स के संन्यास लेने का कारण समझ नहीं आया क्योंकि वह टी-20 लीग्स और अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। अब क्रिकबज़ के साथ बातचीत के दौरान डिविलियर्स ने हर्षा भोगले को बताया कि अचानक संन्यास लेने के पीछे का कारण 2015 विश्वकप सेमीफाइनल में मिली हार रही।

बयान

2015 विश्वकप सेमीफाइनल की हार ने मुझे तोड़ दिया था- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने भोगले से कहा कि 2015 विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने उन्हें तोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा, "उस हार ने मुझे बुरी तरह तोड़ दिया, लेकिन मैंने खेलना जारी रखा, मैंने इस दर्द को सहने की कोशिश की और मैंने वहां बने रहने की कोशिश की। मैं काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मेरे पास अभी भी अच्छी दोस्ती और यादें थीं।"

संन्यास का कारण

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने निभाई संन्यास के निर्णय में अहम भूमिका- डिविलियर्स

228 वनडे में 9,577 और 114 टेस्ट में 8,765 रन बनाने वाले डिविलियर्स ने संन्यास लेते समय कहा था कि अब वह थक चुके हैं। हालांकि, अब उनका कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली उस हार ने उनके संन्यास लेने के निर्णय में अहम भूमिका निभाई थी। डिविलियर्स ने कहा, "व्यक्तिगत नजरिए से देखें तो वास्तव में इसने अहम भूमिका निभाई। मैं काफी सेंसिटव हूं और इस तरह की चीजें मेरे लिए काफी मायने रखती हैं।"

लेखा-जोखा

इस तरह दक्षिण अफ्रीका को मिली थी दिल तोड़ने वाली हार

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल बारिश से प्रभावित रहा। 38 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 216/3 का स्कोर बना लिया था, लेकिन बारिश के कारण मैच 43 ओवरों को हो गया और टीम ने 281/5 का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 298 का टार्गेट दिया गया। ग्रांट एलिएट ने नाबाद 84 रनों की पारी खेलते हुए किवी टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

आगे का समय

हार के बाद अगले 12 महीने रहे काफी कठिन- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने हार को याद करते हुए कहा कि उनके लिए अगले 12 महीने काफी कठिन रहे और उन्हें लगता है कि उस समय उनको ज़्यादा ईमानदार होना था। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मैं उस समय थोड़ा अकेला हूं, लेकिन जब आप किसी से बात ही नहीं करेंगे तो फिर अकेला होना कहना बेवकूफी है। मुझे कोच और अन्य लोगों से अपना इमोशन बांटना था और बताना था कि मुझे क्या परेशान कर रहा है।"

डिविलियर्स की वापसी

पिछले साल से ही चल रही है डिविलियर्स की वापसी की बातें

पिछले साल खेले गए 2019 विश्वकप के दौरान ही खबरें आई थीं कि डिविलियर्स ने खुद को विश्वकप टीम में शामिल करने का दबाव बनाया था। हालांकि, विश्वकप समाप्त होने के बाद डिविलियर्स सामने आए और उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। मार्क बाउचर के दक्षिण अफ्रीकी कोच बनने के बाद डिविलियर्स की 2020 टी-20 विश्वकप के लिए नेशनल टीम में वापसी की चर्चा काफी तेजी से चल रही है।