Page Loader
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले USA के बल्लेबाज बने एरोन जोन्स, जानिए उनके आंकड़े
एरोन जोन्स वनडे में 10 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@EmiratesCricket)

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले USA के बल्लेबाज बने एरोन जोन्स, जानिए उनके आंकड़े

Jul 06, 2023
09:28 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 9वें स्थान के लिए हुए मुकाबले में UAE क्रिकेट टीम ने USA क्रिकेट टीम को 1 रन से हराया। USA के एरोन जोन्स ने 103 गेंदों पर 75 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। अली नसीर ने उन्हें आउट किया। यह जोन्स के वनडे करियर का 10वां अर्धशतक है। उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले USA के बल्लेबाज बन गए हैं।

आंकड़े

मोनांक पटेल को पीछे छोड़ा

जोन्स ने 43 वनडे में 36.35 की औसत और 70.78 की स्ट्राइक रेट से 1,454 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 123 रन है। वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले USA के बल्लेबाज मोनांक पटेल हैं। पटेल ने 47 वनडे में 1,446 रन बनाए हैं। पटेल ने इस मुकाबले में 66 गेंदों पर 92.42 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। अयान खान ने उन्हें बोल्ड किया।