Page Loader
एलेक्स हेल्स नहीं लेंगे IPL में हिस्सा, KKR ने उनकी जगह फिंच को किया साइन
आरोन फिंच

एलेक्स हेल्स नहीं लेंगे IPL में हिस्सा, KKR ने उनकी जगह फिंच को किया साइन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 11, 2022
09:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अभी शुरु भी नहीं हुआ है कि खिलाड़ियों के लीग से हटने का क्रम शुरु हो चुका है। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने खुद को लीग से हटा लिया है। हेल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था। KKR ने हेल्स की जगह ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच को साइन किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

बयान

करियर का बेस्ट मौका गंवाने पर दुखी हूं- हेल्स

हेल्स ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि बॉयो-बबल में चार महीने बिताने और कोरोना संक्रमित होने के बाद मेरे लिए फिर से बबल में रह पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, 'बबल की परेशानी के कारण यदि मैं अपना बेस्ट नहीं दे सका तो यह मेरी टीम के लिए सही नहीं होता। अपने करियर के बेस्ट मौके को गंवाकर मैं दुखी हूं। मैं अब थोड़े समय के लिए आराम करूंगा।'

नीलामी

नौ सालों में पहली बार नीलामी में बिके थे हेल्स

हेल्स 2014 सीजन से लगातार IPL नीलामी में अपना देते आए थे, लेकिन उन्हें 2022 में पहली बार नीलामी में किसी ने खरीदा था। KKR ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि, हेल्स ने 2018 में छह IPL मैच खेले थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें डेविड वॉर्नर की जगह साइन किया था और इन छह मैचों में हेल्स ने 148 रन बनाए थे।

आरोन फिंच

2020 में आखिरी बार IPL खेले थे फिंच

फरवरी में हुई नीलामी में फिंच को कोई खरीदार नहीं मिला था और लगातार दूसरे सीजन वह अनसोल्ड रहे थे। आखिरी बार 2020 में IPL खेलने वाले फिंच का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 2020 सीजन में फिंच ने RCB के लिए 12 मैचों में 22.33 की औसत और 111.20 की स्ट्राइक-रेट के साथ 268 रन बनाए थे। यह फिंच की नौवीं IPL फ्रेंचाइजी है।

जेसन रॉय

रॉय ने भी वापस लिया है अपना नाम

गुजरात टाइटंस द्वारा दो करोड़ रुपये की कीमत में खरीदे जाने के बाद जेसन रॉय ने खुद को लीग से हटा लिया था। रॉय इस सीजन से हटने वाले पहले खिलाड़ी थे और उन्होंने भी बॉयो-बबल को ही हटने का कारण बताया था। रॉय ने इससे पहले 2020 में भी बिकने के बाद लीग में हिस्सा नहीं लिया था। गुजरात ने रॉय की जगह अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को 50 लाख रुपये में साइन किया है।