Page Loader
IPL 2022: जेसन रॉय की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को साइन करने वाली है गुजरात टाइटंस
रहमानुल्लाह गुरबाज

IPL 2022: जेसन रॉय की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को साइन करने वाली है गुजरात टाइटंस

लेखन Neeraj Pandey
Mar 08, 2022
05:07 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने हाल ही में खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटा लिया था। रॉय को गुजरात टाइटंस (GT) ने दो करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। अब गुजरात की टीम उनका विकल्प लाने की तैयारी शुरू कर चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात साइन करने वाली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

पुष्टि

अफगानिस्तान के क्रिकेट जानकारों ने की है खबर की पुष्टि

गुरबाज के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है। गुरबाज में नीलामी में अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी थी, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। फिलहाल गुजरात की टीम मैनेजमेंट भी इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है, लेकिन अफगानिस्तान के क्रिकेट के जानकारों ने गुरबाज के गुजरात ज्वाइन करने की खबर की पुष्टि की है।

अफगानिस्तान

इस साल IPL में शामिल होने वाले पांचवे अफगानिस्तानी क्रिकेटर बनेंगे गुरबाज

जैसे ही गुरबाज का गुजरात के साथ कॉन्ट्रैक्ट फाइनल होता है वह इस साल लीग में शामिल होने वाले अफगानिस्तान के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा वह गुजरात की टीम में शामिल होने वाले तीसरे अफगानिस्तान के क्रिकेटर बनेंगे। गुजरात ने राशिद खान को नीलामी से पहले और युवा स्पिनर नूर अहमद को नीलामी के दौरान अपने साथ जोड़ा था। इसके अलावा मोहम्मद नबी (कोलकाता नाइट राइडर्स) और फजलहक फारुकी (सनराइजर्स हैदराबाद) भी लीग का हिस्सा हैं।

नाखुश

रॉय जैसे मामलों को लेकर नाखुश हैं फ्रेंचाइजियां

रॉय ने अचानक पारिवारिक कारण और बॉयो-बबल की परेशानियों का हवाला देते हुए खुद को IPL से हटा लिया था। रॉय के इस तरह हट जाने के बाद से लगातार बहस चल रही है कि खिलाड़ियों द्वारा लीग को छोड़ने के कारण स्पष्ट कर दिए जाएं। फ्रेंचाइजियां चाहती हैं कि खिलाड़ी केवल अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी और अनफिट होने की दशा में ही लीग से हटें और इसके अलावा अन्य किसी कारण से उन्हें हटने नहीं दिया जाए।

टीम

फिलहाल ऐसी है गुजरात की टीम

हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन और प्रदीप सांगवान।