Page Loader
100वां टेस्ट खेल रहे कोहली के टेस्ट करियर के खास लम्हों पर एक नजर
विराट कोहली

100वां टेस्ट खेल रहे कोहली के टेस्ट करियर के खास लम्हों पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Mar 04, 2022
01:44 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल 12वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। मैच शुरु होने से पहले उन्हें टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने सम्मानित भी किया था। आइए जानते हैं कोहली के टेस्ट करियर में अब तक कौन से लम्हें रहे हैं सबसे खास।

पहला टेस्ट शतक

एडिलेड में कठिन परिस्थितियों में लगाया पहला टेस्ट शतक

अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों में कोहली ने खुद को लिमिटेड ओवर्स का बेहतरीन बल्लेबाज साबित कर दिया था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अपना दबदबा बनाना अभी बाकी था। 2011-12 में आस्ट्रेलिया दौरे पर जब भारतीय टीम 3-0 से पिछड़ रही थी तब कोहली ने साहस दिखाया था। उन्होंने एडिलेड में खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में 116 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था।

2014 ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने डटे कोहली

2014 में कोहली इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में केवल 13.50 की औसत से रन बना पाए थे। इसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आए थे, लेकिन कुछ ही महीनों बाद आस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया था। एडिलेड में कोहली ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। भले ही भारत यह मैच हार गया था, लेकिन कोहली ने मिचेल जॉनसन, रयान हैरिस और नाथन लियोन जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए बेहतरीन पारी खेली थी।

दोहरा शतक

विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान

भले ही कोहली गेंदबाजों पर दबदबा बना रहे थे, लेकिन वह दोहरे शतक के आंकड़े तक नहीं पहुंच पा रहे थे। हालांकि, 2016 में उन्होंने इस बाधा को भी पार किया। उन्होंने वेस्टइंडीज में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। कोहली आज भी भारत से बाहर दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। इसके पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी।

2018 इंग्लैंड दौरा

2018 में की इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई

2014 के इंग्लैंड दौरे पर केवल 134 रन बना पाने वाले कोहली ने चार साल बाद इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। कोहली ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में ही 149 रन बना दिए थे। यह आज भी इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। कोहली ने पांच मैचों की सीरीज में 593 रन बनाए थे जो कि एक सीरीज में किसी भारतीय के सर्वाधिक रन हैं।

डे-नाइट टेस्ट शतक

डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने कोहली

नवंबर 2019 में कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच में 136 रनों की पारी खेली थी। अब तक कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज डे-नाइट टेस्ट में शतक नहीं लगा सका है। यह कोहली का कप्तान के रूप में 20वां टेस्ट शतक था। वह कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में केवल ग्रीम स्मिथ (25) से ही पीछे हैं।

कप्तानी

टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली

टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 65 मैचों में से 38वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ क्लाइव लॉयड (36) को पीछे छोड़ा था। कोहली टेस्ट जीत के मामले में केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे है। 2019 में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी 28वीं जीत से धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।