IPL 2022 नीलामी: 590 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, ऑर्चर समेत 44 नए नाम किए गए शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी में अब अधिक समय नहीं बचा है। पिछले महीने 1,214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फ्रेंचाइजियों से बात करने के बाद 590 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए फाइनल किया है। इस बीच जोफ्रा आर्चर समेत 44 नए खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में जोड़े गए हैं। इन खिलाड़ियों ने पहले अपना नाम नीलामी में नहीं दिया था।
इन मार्की खिलाड़ियों के साथ शुरु होगी नीलामी
आर्चर बनेंगे नीलामी का हिस्सा
चोट के कारण लंबे समय से मैदान से दूर रह रहे इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी का हिस्सा होंगे। BCCI ने बताया, "ECB ने आर्चर को नीलामी के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन चोट के कारण उनके इस सीजन में खेल पाने की उम्मीद बेहद कम है। बोर्ड 2023 और 2024 में उन्हें लीग खेलते हुए देखना चाहती है।"
ख्वाजा ने भी दिया नीलामी के लिए अपना नाम
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी नीलामी के लिए अपना नाम दिया है। ख्वाजा ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है। उन्होंने पहले अपना नाम नीलामी में शामिल नहीं किया था। 44 नए खिलाड़ी शामिल किए जाने के बावजूद क्रिस गेल का नाम नीलामी में नहीं है। कई फ्रेंचाइजियों की इच्छा के बावजूद गेल ने अपना नाम नहीं दिया है।
इन देशों से हैं नए शामिल किए गए 44 खिलाड़ी
ऑर्चर और ख्वाजा के अलावा 44 नए खिलाड़ियों में सबसे अधिक 11 खिलाड़ी भारत के शामिल किए गए हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड से छह और ऑस्ट्रेलिया से पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका से एंडिले फेहलुकवायो समेत सात नए खिलाड़ियों का नाम नीलामी में आया है। अफगानिस्तान से एक, आयरलैंड से दो, स्कॉटलैंड से दो तथा श्रीलंका और वेस्टइंडीज से चार-चार नए खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे।
इस तरह होगी नीलमी की पूरी प्रक्रिया
मार्की खिलाड़ियों के साथ नीलामी शुरु होने के बाद कैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी। कैप्ड खिलाड़ियों को बल्लेबाज, ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज के वर्ग में बांटा जाएगा। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ी का नंबर आएगा। 161 नंबर तक की नीलामी होने के बाद एक्सीलेरेटेड प्रोसेस शुरु किया जाएगा। इसके बाद अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां शॉर्ट-लिस्ट करेंगी और दूसरा एक्सीलेरेटेड प्रोसेस होगा। इसमें फ्रेंचाइजियां 590 की लिस्ट से किसी भी चुन सकती हैं।
सभी टीमों के पास बचे हैं इतने रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 48-48 करोड़ रुपये बचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास 47.5 करोड़ रुपये हैं। पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 72 तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास 68 करोड़ रुपये हैं। राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रुपये) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (57 करोड़ रुपये) के पास भी अधिक पैसे हैं। नई टीम अहमदाबाद के पास 58 और लखनऊ के पास 52 करोड़ रुपये हैं।