भारत बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज में मैदान में आ सकेंगे 75 प्रतिशत दर्शक
भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। वनडे सीरीज अहमदाबाद में होनी है, जबकि टी-20 सीरीज कोलकाता के हिस्से में आई है। 16 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में दर्शकों के मैदान पर आने का रास्ता साफ हुआ है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाली टी-20 सीरीज में 75 प्रतिशत दर्शक मैदान में आ सकेंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रत्येक टी-20 मैच में मैदान में लगभग 50,000 दर्शक आ सकेंगे
सोमवार को जारी राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों को आयोजन स्थल की 75 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी, जिसका अर्थ है कि लगभग 50,000 की भीड़ की उपस्थिति की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा CAB जल्द से जल्द स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंटों को फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहा है, जो कोरोना के बीच रोके गए गए हैं।
हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं, जिन्होंने दर्शकों के लिए अनुमति दी है- अविषेक डालमिया
पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान जारी करके कहा, "हम माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा की और साथ ही दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस लाने की अनुमति दी है।" पिछले बार CAB ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले की 70 प्रतिशत दर्शकों के साथ मेजबानी की थी।
तीनों टी-20 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज को अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले खेलने थे। इसके बाद कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टी-20 सीरीज के मैच खेले जाने तय थे। हालांकि, पिछले महीने देश भर में कोविड-19 मामलों में अचानक हुई वृद्धि के कारण, BCCI ने केवल दो स्थानों अहमदाबाद और कोलकाता में क्रमशः वनडे और टी-20 सीरीज आयोजित करने का निर्णय लिया है।
ऐसा है वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत के लिए रवाना हो चुकी है। वेस्टइंडीज ने वही टी-20 टीम चुनी है, जो हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेली थी। वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 06 फरवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी।अगले दो वनडे 09 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वेस्टइंडीज ने भारत में अब तक सात टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत हासिल की है। वहीं पांच मैचों में उन्हें हार मिली है। पिछली बार 2019 में वेस्टइंडीज ने भारत में टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 1-2 से शिकस्त मिली थी।