
पहला टी-20: रेणुका सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने किफायती गेंदबाजी की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 6.80 की इकॉनमी से 27 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले (1), एलिस कैप्सी (0) और नेट साइवर-ब्रंट (77) के विकेट अपने नाम किए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
श्रेयंका को मिली 2 सफलताएं
रेणुका के अलावा श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 और साइका इशाक ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की। इंग्लैंड की ओर से ब्रंट और डेनिएल वायट ने अर्धशतक लगाया। ब्रंट ने 13 चौकों की मदद से 53 गेंदों पर 77 रन बनाए। साथ ही वायट ने 159.57 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रेणुका के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रेणुका के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 33 मैच की 32 पारियों में 22.17 की औसत और 6.44 की इकॉनमी से 34 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 विकेट का है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10वीं सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी स्ट्राइक रेट 21.8 की है।