भारत बनाम इंग्लैंड: डेनिएल वायट ने जड़ा 13वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज डेनिएल वायट ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी (75) खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 34 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। आइए वायट की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही वायट की पारी और साझेदारी?
इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे 2 रन के कुल योग पर सोफिया डंकले (1) और एलिस कैप्सी (0) के रूप में 2 झटके लग गए। उसके बाद वायट ने नेट साइवर ब्रंट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 47 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 159.57 की रही। उन्होंने ब्रंट (77) के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 रन की शतकीय साझेदारी भी की।
कैसा रहा है वायट का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
वायट का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 150 टी-20 मैचों में करीब 22 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 2,602 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन का रहा है। वह अपने करियर में 12 बार नाबाद भी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 15.54 की औसत और 5.65 की इकॉनमी में 46 विकेट भी चटकाए हैं।
वायट बनीं 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली पहली इंग्लिश महिला क्रिकेटर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर उतरते ही वायट ने इतिहास रच दिया। यह वायट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां मुकाबला रहा। इसके साथ ही वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली पहली इंग्लिश महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरी सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं। सर्वाधिक मैच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (156) ने खेले हैं और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की सूजी बेट्स (151) हैं।
इंग्लैंड ने भारत को दिया 198 रन का लक्ष्य
मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए वायट के अलावा ब्रंट ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए और एमी जोनेस ने 23 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे अधिक 3, श्रेयंका पाटिल ने 2 और साइका इशाक ने 1 विकेट लिया।