Page Loader
पोको यूजर्स के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने दो महीने के लिए बढ़ाई वारंटी

पोको यूजर्स के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने दो महीने के लिए बढ़ाई वारंटी

May 13, 2021
02:34 pm

क्या है खबर?

अगर आपके पास पाेको स्मार्टफोन है और उसका वारंटी पीरियड खत्म होने वाला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की वारंटी दो महीने के लिए बढ़ाने का फैसला कोराेना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए किया है। इसका फायदा उन पोको स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा जिनके डिवाइस की वारंटी मई और जून महीने में खत्म होने वाली थी। अब ऐसे ग्राहक अगस्त महीने तक वारंटी पीरियड का फायदा ले पाएंगे।

वजह

ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बढ़ाई वारंटी

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने अपने डिवाइसेज की वारंटी कोविड-19 की सेकेंड वेव को देखते हुए बढ़ाई है। दरअसल कई जगहों पर संक्रमण ज्यादा होने के चलते लोगों का बाहर निकलना और सर्विस सेंटर तक जाना सुरक्षित नहीं है। कंपनी चाहती है कि जिन ग्राहकों के डिवाइस अभी रिपेयर नहीं हो सकते, वे इंतजार करें। वारंटी बढ़ने के बाद यूजर्स किसी डिवाइस को बाद में हालात बेहतर होने पर रिपेयर करवा सकेंगे और उन्हें वारंटी पीरियड का फायदा मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

लॉन्च

नए स्मार्टफोन्स का लॉन्च भी टाला

वारंटी बढ़ाने के अलावा ब्रैंड ने अपने नए प्रोडक्ट्स का लॉन्च भी फिलहाल टाल दिया है। रियलमी और दूसरी टेक कंपनियां भारत में मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए नए फोन नहीं लॉन्च कर रही हैं। लीक्स में सामने आया था कि पोको अपना पहला गेमिंग फोन पोको F3 GT इंडियन मार्केट में उतारेगी, जो पोको F1 का सक्सेसर होगा। यह स्मार्टफोन रेडमी K40 गेमिंग एडिशन का रीब्रैंडेंड वेरियंट हो सकता है।

फीचर्स

नए पोको फोन में मिलेंगे गेमिंग फीचर्स

पोको F3 GT को कंपनी भारत में डायमेंसिटी 1200 5G प्रोसेसर के साथ ला सकती है। डिवाइस के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कैमरा के चारों ओर LED रिंग लाइट के अलावा गेमिंग के लिए फोन में पॉप-आउट शोल्डर-कीज मिल सकती हैं। लीक्स की मानें तो पोको का यह डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आ सकता है।

रियलमी

कोविड-19 की वजह से रियलमी ने टाला लॉन्च

पोको की तरह ही रियलमी ने भी बीते दिनों अपने रियलमी X7 मैक्स स्मार्टफोन का लॉन्च टाल दिया। दरअसल, कंपनी ने कोविड-19 संक्रमण की सेकेंड वेव को देखते हुए यह फैसला किया। बता दें, रियलमी X7 मैक्स को भारत में पोको F3 GT की टक्कर का डिवाइस माना जा रहा है और यह चीन में लॉन्च रियलमी GT नियो पर आधारित हो सकता है। वीवो, आसुस और माइक्रोमैक्स ने भी अपने नए डिवाइसेज का लॉन्च फिलहाल टाल दिया है।