WWDC 2023: 5 जून से शुरू हो रहे ऐपल के सालाना इवेंट से क्या-क्या उम्मीदे हैं?
ऐपल का वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस यानी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) का आयोजन सोमवार, 5 जून से शुरू होगा और शुक्रवार, 9 जून को समाप्त होगा। इस कांफ्रेंस में आईफोन, आईपैड, मैक, ऐपल वॉच, ऐपल टीवी में आने वाले नए डिजाइन और फीचर्स आदि की जानकारी मिलती है। इसके अलावा कंपनी की अन्य आगामी योजनाओं, प्रोडक्ट्स और सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जान लेतें है कि इस बार के WWDC से क्या उम्मीदें हैं।
"अभी तक का सबसे बड़ा और रोमांचक" आयोजन - ऐपल
WWDC के आयोजन का ये 34वां वर्ष होगा और इसका आयोजन ऐपल पार्क में होगा। ऐपल ने कहा कि यह "अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक" आयोजन होगा। कंपनी के मुताबिक, इसमें डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और प्रेस के कुछ सदस्य इन-पर्सन या व्यक्तिगत तौर पर शामिल होंगे। बाकी लोग इस कांफ्रेंस को ऑनलाइन देख सकेंगे। इस कांफ्रेंस का उद्देश्य डेवलपर्स को ऐपल के नए डेवलपमेंट से जुड़ी जानकारी देना है, जिससे वे अपने ऐप्स को अपडेट कर सकें।
ये हैं उम्मीदें
WWDC 2023 के लिए की-नोट 5 जून को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। ऐपल ने इस कांफ्रेंस का शेड्यूल भी WWDC 2023 के पेज पर शेयर किया है। कांफ्रेंस में स्टेट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम 5, जून को सुबह 2 बजे शुरू होगा। इसके बाद ऐपल डिजाइन अवॉर्ड और लैब्स, एक्टिविटीज आदि कार्यक्रम होंगे। WWDC से उम्मीद है कि इसमें iOS 17, आईपैडOS 17, टीवीOS 17, मैकOS और वॉचOS 10 से जुड़े अपडेट दिए जा सकते हैं।
ऐसे देख सकेंगे WWDC कांफ्रेंस
ऐपल अपने मुख्य की-नोट को यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम करेगी। इसे ऐपल के इवेंट्स पेज और WWDC 2023 पेज के साथ ही ऐपल डेवलपर ऐप और ऐपल टीवी ऐप पर भी देख पाएंगे।
लॉन्च हो सकता है मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट
ऐपल एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रही है। इसे रियलिटी प्रो कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि हेडसेट में ड्युअल 4K डिस्प्ले और कैमरे हो सकते हैं जो एडवांस ट्रैकिंग और कंट्रोलर-फ्री इनपुट की सुविधा देते हैं। यह भी कहा गया कि यह एक नए सॉफ्टवेयर OS पर चलता है जिसे xrOS कहा जाता है। इसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये मानी जा रही है।
15-इंच मैकबुक एयर के साथ अगले आईफोन सॉफ्टवेयर की घोषणाएं
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि WWDC के दौरान ऐपल 15-इंच मैकबुक एयर भी पेश करेगी। यह लैपटॉप वर्तमान मैकबुक एयर 13-इंच मॉडल के समान M2 चिप के साथ आएगा। WWDC 23 के दौरान अगले आईफोन सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ी घोषणाएं भी की जा सकती हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट में iOS 17 आने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि इसमें बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं।
आईपैड में थर्ड पार्टी ऐप स्टोर दिए जाने की संभावना
आईपैडOS 17 को लेकर उम्मीद है कि WWDC के दौरान आईपैड में आने वाले नए सॉफ्टवेयर की घोषणा की जाएगी। कहा जा रहा है कि ऐपल यदि iOS 17 पेश करती है तो इसमें नए डिजाइन वाला कंट्रोल सेंटर और iOS 16 का लॉक स्क्रीन भी दिया जाएगा। iOS 17 में थर्ड पार्टी ऐप स्टोर दिए जाने की भी अफवाह है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आईपैडOS 17 में भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर दिया जाएगा।
ऐपल वॉच के लिए मिल सकता है बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड
ऐपल वॉच में आने वाला अगला प्रमुख सॉफ्टवेयर वॉचOS 10 हो सकता है। हालांकि, वॉचOS 9 में स्लीप ट्रैकिंग और कुछ अन्य छोटे बदलावों के अलावा कोई बड़े बदलाव नहीं देखे गए हैं। इस वजह से माना जा रहा है कि वॉचOS 10 में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसके यूजर इंटरफेस में भी बदलाव दिखने की उम्मीद है। मैक के लिए भी मैकOS 14 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है। इसमें काफी कुछ नया दिए जाने की संभावना है।
ऐपल टीवी और कारप्ले से जुड़े अपडेट
इस कांफ्रेंस में ऐपल की तरफ से ऐपल टीवी के लिए भी नए फीचर की घोषणा की जाएगी। हालांकि, अभी तक टीवीOS 14 के बारे में लीक में कुछ ज्यादा नहीं कहा गया है। कारप्ले जैसी अन्य चीजों से जुड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं।