
नेटफ्लिक्स विज्ञापनों के लिए कर रही AI का उपयोग
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स विज्ञापन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने जा रही है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2025 के अंत तक AI से बनाए गए विज्ञापन शुरू करेगी और 2026 में इन्हें पूरी तरह लॉन्च किया जाएगा।
इसका मकसद ऐसे विज्ञापन देना है, जो दर्शकों के लिए ज्यादा व्यक्तिगत और असरदार हों। इस तकनीक से दर्शकों को वही प्रोडक्ट दिखाए जाएंगे जो उनके देखे जा रहे कंटेंट से मेल खाते हों।
खासियत
नए विज्ञापनों में क्या होगा खास?
अब विज्ञापन शो के मूड, सीन और दर्शक की पसंद से जुड़कर सामने आएंगे।
उदाहरण के लिए, अगर आप किसी रोमांटिक शो को पॉज करते हैं, तो उसी थीम पर आधारित कोई विज्ञापन दिख सकता है। विज्ञापन स्क्रीन के ऊपर ओवरले के रूप में आ सकते हैं या फिर शो के बीच में दिख सकते हैं।
कुछ विज्ञापनों में QR कोड या क्लिक करने योग्य बटन भी होंगे जो आपको सीधे उस उत्पाद तक ले जाएंगे।
नियम
नए नियम से बढ़ेगा टारगेटिंग
नेटफ्लिक्स के मुताबिक, ये नए विज्ञापन 9.4 करोड़ से ज्यादा उन यूजर्स के लिए होंगे, जो विज्ञापन वाले प्लान पर हैं।
कंपनी का उद्देश्य है कि हर दर्शक को उसकी पसंद और व्यवहार के हिसाब से अलग विज्ञापन दिखाए जाएं।
हालांकि, इससे जुड़ी कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं जैसे गोपनीयता की कमी, बार-बार ट्रैकिंग और यह जानकारी नहीं होना कि इन विज्ञापनों के लिए कौन-सा डाटा इस्तेमाल हो रहा है।
फायदा
शो में रुकावट या ज्यादा जुड़ाव?
कुछ लोग इसे तकनीक में बदलाव मान रहे हैं, तो कुछ को लग सकता है कि यह उनके शो देखने के अनुभव में बाधा डाल सकता है।
शो के बीच में विज्ञापन आने या पॉज पर विज्ञापन दिखने से कंटेंट का मजा बिगड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए यह विज्ञापन ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह उनकी पसंद से मेल खाते हैं।
नेटफ्लिक्स ने साफ नहीं किया कि लोग चाहें तो इनसे बाहर निकल सकेंगे या नहीं।