व्हाट्सऐप 'प्रोफाइल आइकन ग्रुप चैट्स' फीचर कर रही रोल आउट, ग्रुप सदस्यों को पहचानना होगा आसान
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने बीटा यूजर्स के लिए 'प्रोफाइल आइकन ग्रुप चैट्स' फीचर रोल आउट कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी ग्रुप चैट में ग्रुप सदस्यों का प्रोफाइल आइकन देख सकते हैं।
सभी के लिए फीचर रोल आउट होने के बाद इस यूजर्स ग्रुप के सदस्यों को और आसानी से पहचान सकेंगे।
बता दें, वर्तमान में व्हाट्सऐप के सामान्य यूजर्स ग्रुप चैट में सदस्यों का नंबर या नाम ही देख पाते हैं।
फीचर
iOS यूजर्स को भी मिलेगा फीचर
व्हाट्सऐप नए प्रोफाइल आइकॉन फीचर को भविष्य के अपडेट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ यह फीचर भविष्य में iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है।
कंपनी बिजनेस यूजर्स के लिए इन दिनों नए कम्युनिटी फीचर पर काम कर रही है। फीचर रोल आउट होने के बाद बिजनेस यूजर्स भी ऐप पर अपने पसंदीदा विषय या कार्यक्षेत्र से जुड़ा कम्युनिटी बना सकेंगे।