Page Loader
व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को जल्द मिलेगा कम्युनिटी फीचर, ग्राहकों से जुड़ना होगा आसान
व्हाट्सऐप विंडोज बीटा टेस्टर्स के लिए 'सलेक्ट मैसेज' फीचर रोल आउट कर रही है

व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को जल्द मिलेगा कम्युनिटी फीचर, ग्राहकों से जुड़ना होगा आसान

Mar 13, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने बिजनेस यूजर्स के लिए नए कम्युनिटी फीचर पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप यूजर्स अपने पसंदीदा कार्यक्षेत्र या किसी अन्य विषय से जुड़ा कम्युनिटी बना सकेंगे। फीचर उन महत्वपूर्ण व्यवसायों के लिए विशेष रूप से मददगार हो सकता है, जो अपने कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने और अपने ग्राहकों से जुड़ाव को बढ़ाने की तलाश में हैं। इस फीचर का उपयोग यूजर्स ऐप के सेटिंग्स सेक्शन में जाकर कर सकेंगे।

फीचर

iOS यूजर्स के लिए भी होगा फीचर

नए कम्युनिटी फीचर को कंपनी एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS बिजनेस यूजर्स के लिए भी रोल आउट करेगी। इस फीचर के अतिरिक्त, व्हाट्सऐप इन दिनों अपने विंडोज बीटा टेस्टर्स के लिए नए 'सलेक्ट मैसेज' फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स किसी चैट में एक साथ कई मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं और आसानी से एक ही साथ कई मैसेज को डिलीट या फॉरवर्ड कर सकते हैं।