व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, वॉयस मैसेज का जवाब देना हुआ आसान
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के उपयोग को और सरल बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में वॉयस मैसेजेस के लिए क्विक रिप्लाई फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चैट के भीतर वॉयस मैसेज का और आसानी से जवाब दे सकते हैं। इससे यूजर्स का काफी समय बच जाएगा।
कैसे करें इसका उपयोग?
इस नए फीचर के तहत जब आप वॉयस नोट सुन रहे होंगे, तब उसके बगल में एक नया बटन दिखाई देगा, जिससे आप तुरंत वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड और भेज सकते हैं। पहले, जवाब देने के लिए वॉयस मैसेज को स्वाइप या चुनना पड़ता था, लेकिन नया बटन इसे सरल बना देता है, जिससे जवाब देना तेज हो जाता है। यह फीचर फिलहाल गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा इंस्टाल करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
iOS यूजर्स को मिला नया स्टिकर पैक शेयर फीचर
व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए नया स्टिकर पैक शेयर फीचर लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से था। इस फीचर के तहत, यूजर्स अब स्टिकर पैक को दोस्तों और ग्रुप चैट में आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए, स्टिकर पैक के बगल में '3 डॉट' पर टैप करें और 'सेंड' चुनें। अब पूरा पैक मैसेज के रूप में भेजा जाएगा और रिसीवर इसे डाउनलोड करके अपने कलेक्शन में जोड़ सकते हैं।