Page Loader
व्हाट्सऐप ला रही 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर, हड़बड़ी में डिलीट हुआ मैसेज कर सकेंगे रिस्टोर
व्हाट्सऐप ने 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर पेश किया है। (तस्वीर : ट्विटर/@FaktTech)

व्हाट्सऐप ला रही 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर, हड़बड़ी में डिलीट हुआ मैसेज कर सकेंगे रिस्टोर

Dec 19, 2022
04:44 pm

क्या है खबर?

सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है, जिसे 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर के नाम से जाना जाएगा। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर उस समय आपके लिए मददगार साबित होगा, जब आप हड़बड़ी में कोई मैसेज 'डिलीट फॉर एवरीवन' की जगह 'डिलीट फॉर मी' कर देते हैं। ऐसे स्थिति में आप एक सीमित समय के भीतर हड़बड़ी में डिलीट हुए मैसेज को रिस्टोर कर सकेंगे और वापस से 'डिलीट फॉर एवरीवन' कर सकते हैं।

जानकारी

नए फीचर का कैसे करें उपयोग?

अगर आप कोई मैसेज 'डिलीट फॉर एवरीवन' की जगह 'डिलीट फॉर मी' कर देते हैं तो 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर का उपयोग कर आप तत्काल उस मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं। मैसेज डिलीट होने के तुरंत बाद ही आपको पांच सेकंड की एक विंडो दिखेगी। इसके साथ ही आपको 'मैसेज डिलीटेड' डायलॉग बॉक्स और एक 'अनडू' बटन दिखेगा, जिस पर तुरंत क्लिक कर आप हड़बड़ी में डिलीट हुए मैसेज को फिर से देख सकते हैं।