Page Loader
व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, डेस्कटॉप यूजर्स बंद कर सकेंगे कॉल नोटिफिकेशन
व्हाट्सऐप अब डेस्कटॉप यूजर्स को कॉल नोटिफिकेशन बंद करने की सुविधा दे रहा है

व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, डेस्कटॉप यूजर्स बंद कर सकेंगे कॉल नोटिफिकेशन

Dec 19, 2022
10:47 am

क्या है खबर?

मेटा स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। नया फीचर डेस्कटॉप यूजर्स को कॉल नोटिफिकेशन को बंद करने की क्षमता प्रदान करता है। व्हाट्सऐप विंडोज पर कॉल नोटिफिकेशन बंद करने के लिए यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध ऐप के लेटेस्ट अपडेट 2.2250.4.0 को इंस्टॉल करना होगा। फिलहाल नया अपडेट बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले कुछ दिनों में यह फीचर सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

जानकारी

फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?

माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध विंडोज ऐप के लेटेस्ट अपडेट 2.2250.4.0 को इंस्टॉल करने के बाद फीचर को एक्टिवेट करने के लिए व्हाट्सऐप खोलें और सेटिंग्स पर जाएं। अब नोटिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करके चेक करें कि नया फीचर आपके लिए उपलब्ध है या नहीं। अगर फीचर आपके लिए उपलब्ध होगा तो आपको कॉल नोटिफिकेशन बंद करने का एक टॉगल दिखाई देगा, जिसे ऑन कर आप इनकमिंग व्हाट्सऐप कॉल के लिए नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।