व्हाट्सऐप चैटिंग को बनाएं और भी मजेदार, फोटो में ऐसे एड करें टेक्स्ट और स्टिकर्स
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए कई फीचर्स ऑफर करती है। चैंटिंग करते समय इमोजी और स्टिकर्स भेजने से लेकर इस ऐप में फोटो और वीडियो एडिट करने तक का ऑप्शन भी दिया जाता है। इससे चैटिंग करना और भी मजेदार हो सकता है। इसके साथ ही आप फोटो और वीडियो एडिट करते समय उसमें टेक्स्ट और इमोजी आदि भी ऐड कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।
ऐसे ऐड करें इमोजी और स्टिकर्स
अगर आपको फोटो और वीडियो में इमोजी और स्टिकर्स ऐड करना नहीं आता है तो आप यहां बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद जिस से चैट करनी है, उसकी चैट विंडो ओपन करें। इसके बाद मैसेज करने के लिए टेक्स्ट लिखने की जगह पर एक कैमरा का आयकन बन कर आ रहा होगा, उस पर टैप करें।
फोटो या वीडियो सिलेक्ट करें
यहां से फोटोज और वीडियोज सिलेक्ट कर सकते हैं या कोई नई फोटो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अब स्टिकर या इमोजी ऐड करने के लिए सबसे ऊपर राइट साइड में दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें और स्टिकर या इमोजी लगा लें।
टेक्स्ट के लिए करें ये
इसी प्रकार अगर आपको फोटो या वीडियो पर कोई टेक्स्ट ऐड करना है तो इसके लिए भी सबसे पहले आपको चैट विंडो में जाकर कैमरे के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा। उसके बाद वीडियो या फोटो सिलेक्ट करनी होगी। इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में टेक्स्ट के लिए बने आयकन पर टैप करें। अब आप जो चाहें वो फोटो या वीडियो पर लिख सकते हैं।
फ्री-हैंड ड्रॉइंग के लिए भी है ऑप्शन
फोटो और वीडियो पर स्टिकर्स, इमोजी और टेक्सट ऐड करने साथ-साथ आपके पास एक और मजेदार ऑप्शन फ्री-हैंड ड्रॉइंग करने का होता है। व्हाट्सऐप आपको फ्री-हैंड ड्रॉइंग करने का फीचर भी देती है। इसके लिए भी फोटो और वीडियो सिलेक्ट करनी होगी। उसके बाद सबसे ऊपर जहां स्टिकर्स, इमोजी और टेक्सट के लिए आयकन थे, वहीं फ्री-हैंड ड्रॉइंग के लिए भी आपको आयकन दिखाई देगा। उस पर टैप कर ड्रॉइंग करें। यह सभी फीचर्स चैटिंग को काफी मजेदार बना देंगे।