Page Loader
व्हाट्सऐप चैट विंडो में शामिल हुआ रुपये का आइकन, अब पेमेंट करना होगा आसान
नया रुपये का आइकन चैट कंपोजर में नीचे दिखेगा।

व्हाट्सऐप चैट विंडो में शामिल हुआ रुपये का आइकन, अब पेमेंट करना होगा आसान

Oct 02, 2021
06:09 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने पिछले साल भारत में पेमेंट फीचर देना शुरू किया था और अब इसे 'इंडियन टच' मिलने जा रहा है। अभी यूजर्स को पेमेंट का विकल्प किसी चैट विंडो में जाने के बाद अटैच आइकन पर टैप करने के बाद मिलता है, वहीं नया अपडेट रुपये का आइकन चैट कंपोजर में शामिल करेगा। यानी कि जहां व्हाट्सऐप यूजर्स मेसेज टाइप करते हैं, वहीं रुपये के चिह्न पर टैप कर वे UPI की मदद से भुगतान भी कर सकेंगे।

घोषणा

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में दी जानकारी

मेसेजिंग ऐप ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) में कहा कि भारत में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए पेमेंट फीचर का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए चैट कंपोजर में रुपये का चिह्न शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को कंपोजर में दिख रहे कैमरा आइकन पर टैप कर पेमेंट QR कोड स्कैन करने और भारत में दो करोड़ से ज्यादा स्टोर्स में पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। यानी कि यूजर्स सीधे कैमरा आइकन से भी QR कोड्स स्कैन कर पाएंगे।

फायदा

दो नए तरीकों से कर पाएंगे भुगतान

व्हाट्सऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पिछले साल नवंबर में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के साथ पेमेंट्स फीचर टेस्टिंग की अनुमति दी गई थी। अब सभी यूजर्स को मिल रहा पेमेंट्स फीचर UPI की मदद से बैंक अकाउंट लिंक करने और चैटिंग के साथ-साथ भुगतान करने का विकल्प भी देता है। नए अपडेट के साथ यूजर्स चैट कंपोजर में दिखने वाले दो आइकन्स (कैमरा और रुपये का चिह्न) पर टैप कर आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

इंतजार

अगले कुछ सप्ताह में दिखेगा बदलाव

पेमेंट से जुड़े नए शॉर्टकट का रोलआउट कंपनी की ओर से शुरू कर दिया गया है और अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को यह विकल्प चैट कंपोजर में मिलने लगेगा। GFF में व्हाट्सऐप इंडिया के डायरेक्टर पेमेंट्स मानेश महात्मे ने कहा, "लाखों यूजर्स रोज व्हाटसऐप मेसेज भेजते हैं और फोटोज क्लिक करने, भेजने में वक्त बिताते हैं। हम पैसे भेजने को मेसेज भेजने जितना आसान और सहज बनाना चाहते हैं।"

कैशबैक

पेमेंट्स करने पर कैशबैक देगा व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप पेमेंट्स फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को आने वाले दिनों में कैशबैक भी मिल सकता है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप पेमेंट्स के बदले कैशबैक का फायदा यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में मिलने वाले व्हाट्सऐप अपडेट्स के बाद मिल सकता है। सामने आया है कि पेमेंट्स फीचर की मदद से भुगतान करने वाले यूजर्स को ऐप की ओर से 10 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।

तरीका

ऐसे सेटअप करें अपना व्हाट्सऐप पेमेंट्स अकाउंट

व्हाट्सऐप में मिलने वाला UPI आधारित पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है और इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको नया 'पेमेंट' विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा। यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।

फीचर

पेमेंट्स इन्फॉर्मेशन भी देख पाएंगे यूजर्स

मेसेजिंग ऐप में जल्द यूजर्स को पेमेंट्स इन्फॉर्मेशन नाम का नया फीचर भी मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को उन पेमेंट्स की जानकारी दी जाएगी, जो उन्होंने व्हाट्सऐप पेमेंट सेवा के साथ किए हैं। लीक हुए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि यह फीचर व्हाट्सऐप को पेमेंट रिपोर्ट तैयार करने की रिक्वेस्ट भेजेगा। इसके बदले प्लेटफॉर्म यूजर की ओर से किए गए पेमेंट्स और उनसे जुड़ी सेटिंग्स की जानकारी दे देगा।