हाई-रेज ऑडियो क्या है और इसे कैसे सुनें?
अगर आपको म्यूजिक सुना बहुत पसंद है और आप केवल स्पॉटिफाई, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म या किसी CD और MP3 फाइल्स के माध्यम से म्यूजिक सुनते हैं तो आप ऑडियो के एक अन्य बेहतर क्वालिटी से अभी भी वंचित है, जिसे हाई रेजोल्यूशन या हाई-रेज कहा जाता है। यह ऑडियो का एक डिजिटल फॉर्मेट होता है, जो म्यूजिक को एनकोड करने और चलाने के लिए CD और MP3 की तुलना में हाई सैंपल रेट और बिटरेट का उपयोग करता है।
हाई-रेज ऑडियो किसे कहा जाता है?
जिस प्रकार से वीडियो की दुनिया में 720 पिक्सल की तुलना में 4K वीडियो को हाई रेजोल्यूशन वाला वीडियो माना जाता है। इस तरह हाई-रेज ऑडियो भी है। तकनीकी रूप से CD ऑडियो में 2 प्राथमिक गुण होते हैं, जिसमें इसकी बिट-डेप्ट (16-बिट) और इसका सैंपल रेट (44.1kHz) शामिल होता है। कोई भी डिजिटल ऑडियो जो इस क्वालिटी में सुधार करता है उसे हाई रेज माना जाता है। वर्तमान में हाई-रेज की क्वालिटी 24-बिट/96kHz से 32-बिट/384Hz तक संभव है।
हाई रेजोल्यूशन ऑडियो कैसे सुना जा सकता है?
हाई रेंज ऑडियो को सुनने के लिए आपके पास हाई रेंज म्यूजिक के सोर्स के साथ-साथ उसे चलाने में सक्षम डिवाइस की भी जरूरत पड़ेगी। वर्तमान में ऐपल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक जैसी कुछ ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मेंबरशिप के तहत हाई रेंज म्यूजिक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती हैं। आप बाजार से DVD ऑडियो और SACD भी अभी इसके लिए खरीद सकते हैं। बाजार में आज बहुत से वायरलेस और वायर्ड हेडफोन हाई रेंज ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
सामान्य से कैसे बेहतर है हाई-रेज?
सामान्य ऑडियो से हाई-रेज ऑडियो की गुणवत्ता को समझने के लिए आप ऐसे जान सकते हैं कि हाई-रेज ऑडियो सामान्य ऑडियो फॉर्मेट की तुलना में अधिक विवरण, डेप्थ और गतिशीलता के साथ अधिक सुनने का बेहतर अनुभव प्रदान करता है। हालांकि, इसकी गुणवत्ता एक और बात पर निर्भर करती है कि ऐसे ऑडियो के रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता, प्लेबैक के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का प्रसारण कैसा है।