Page Loader
ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट एक्सटर्नल डिस्प्ले से हो सकता है लैस, जानिए इसकी खासियत
ऐपल का MR हेडसेट AR और VR का मिश्रण होगा (तस्वीर: ट्विटर/@lewisjdoyle)

ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट एक्सटर्नल डिस्प्ले से हो सकता है लैस, जानिए इसकी खासियत

May 19, 2023
04:11 pm

क्या है खबर?

ऐपल अगले महीने आयोजित होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपने मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट को लॉन्च करेगी। टिपस्टर और टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल का MR हेडसेट एक एक्सटर्नल डिस्प्ले से लैस होगा, जो पहनने वालों को उनकी आंखों की गति और चेहरे के भावों को डिस्प्ले करके असली दुनिया से जोड़े रखेगा। यह एक्सटर्नल डिस्प्ले अन्य लोगों को हेडसेट पहनने वाले के साथ बातचीत करने की अनुमति देगी।

फीचर्स

ऐपल MR हेडसेट के फीचर्स 

ऐपल का MR हेडसेट वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) का एक मिश्रण होगा। यूजर किस तरफ देख रहा है, यह निर्धारित करने के लिए इसमें 10 से अधिक कैमरे और बेहतरीन सेंसर दिए जा सकते हैं। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए आगामी हेडसेट में मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक के अनुसार, हेडसेट की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है।