LOADING...
ऐपल के अक्टूबर इवेंट में आईपैड प्रो समेत क्या कुछ हो सकता है लॉन्च?
ऐपल अब अक्टूबर में भी एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल के अक्टूबर इवेंट में आईपैड प्रो समेत क्या कुछ हो सकता है लॉन्च?

Sep 30, 2025
05:01 pm

क्या है खबर?

आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने के बाद ऐपल अब अक्टूबर में भी एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। अक्टूबर का महीना ऐपल नए मैक, आईपैड और एक्सेसरीज पेश करने के लिए चुनती रही है। 2021 और 2023 में बड़े इवेंट हुए थे, जबकि 2022 और 2024 में केवल प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल अक्टूबर इवेंट में कई नए उत्पाद पेश होने की संभावना है।

संभावना

आईपैड प्रो में अपग्रेड की संभावना

ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस साल M5 चिप वाले नए आईपैड प्रो की घोषणा हो सकती है। अफवाहों के अनुसार, इसमें डुअल फ्रंट कैमरे होंगे जो पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों मोड को सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा, विजन प्रो में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है, जिसमें तेज M4 या M5 चिप, आरामदायक हेड स्ट्रैप और नए स्पेस ब्लैक फिनिश की संभावना है। यह आईपैड और विजन प्रो दोनों को इवेंट का आकर्षक हिस्सा बनाता है।

 एक्सेसरीज 

ऐपल एक्सेसरीज में बदलाव 

इवेंट में ऐपल के एक्सेसरीज लाइनअप में भी बदलाव की उम्मीद है। ऐपल TV में A17 प्रो या N1 चिप के साथ वाई-फाई 7 और ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स मिल सकते हैं। होमपॉड मिनी में नई S-सीरीज चिप, बेहतर साउंड क्वालिटी और नए रंग विकल्प आने की संभावना है। एयरटैग में भी सुधार की खबर है, जिससे लंबी ट्रैकिंग रेंज, टिकाऊपन और स्पष्ट बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलेगी। ये बदलाव यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।

अपडेट

मैक लाइनअप और भविष्य के अपडेट

M5 चिप वाले मैकबुक प्रो मॉडल जल्द उत्पादन में आएंगे, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स के अनुसार ये 2026 की शुरुआत से पहले लॉन्च नहीं होंगे। OLED डिस्प्ले और पतले डिजाइन जैसे मैक अपडेट अभी विकास के चरण में हैं। कम कीमत वाले मैकबुक और अगली पीढ़ी के स्टूडियो डिस्प्ले के भी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आने की संभावना है। इससे ऐपल की मैक लाइनअप में नए विकल्प और तकनीकी सुधार देखने को मिलेंगे।