
ऐपल आईफोन 17 सीरीज हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
ऐपल ने आखिरकार भारत में अपना नया आईफोन 17 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल पिछले फोन की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और टिकाऊपन प्रदान करेगा। इसमें बड़ा डिस्प्ले, मजबूत बॉडी और अपग्रेडेड कैमरे शामिल हैं। हालांकि, इसमें प्रो मॉडल जितने बदलाव नहीं किए गए हैं, फिर भी यह फोन कई मामलों में उल्लेखनीय सुधार लेकर आया है। नया आईफोन भारत में 82,900 रुपये से शुरू होगा और 19 सितंबर से उपलब्ध होगा।
#1
नया डिजाइन और टिकाऊपन
आईफोन 17 का डिजाइन पिछले मॉडल आईफोन 16 जैसा दिखता है, लेकिन ऐपल ने इसमें और सुधार किए हैं। इसमें नया सेरेमिक शील्ड 2 ग्लास दिया गया है, जिसे 3 गुना ज्यादा खरोंच-प्रतिरोधी बताया जा रहा है। फोन के फ्रेम को पकड़ने में आरामदायक बनाने के लिए कोनों को थोड़ा गोल किया गया है। पीछे की तरफ मैट फिनिश है, जो उंगलियों के निशान को कम करता है। लैवेंडर, मिस्ट ब्लू और सेज जैसे नए रंग इसे खास बनाते हैं।
#2
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
आईफोन 17 में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो 3,000 निट्स की ब्राइटनेस तक जा सकता है। इसमें प्रोमोशन तकनीक दी गई है, जिससे रिफ्रेश रेट 120Hz तक एडजस्ट हो सकता है। तेज धूप में स्क्रीन बेहतर तरीके से इस्तेमाल की जा सकती है। इस फोन में ऐपल का नया A19 चिप दिया गया है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। यह तेज CPU-GPU के साथ आता है और पुराने आईफोन से अपग्रेड करने वालों को बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
#3
आईफोन 17 प्रो का कैमरा सिस्टम
ऐपल ने अपने प्रो मॉडल्स के कैमरे को खास बनाया है। आईफोन 17 प्रो और मैक्स में 48MP का बड़ा मुख्य सेंसर दिया गया है। इसमें 8x टेलीफोटो और वैरिएबल अपर्चर का फीचर है, जिससे DSLR कैमरे जैसी फोटो खींची जा सकती हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग अब 8K तक की जा सकती है। फ्रंट कैमरा 24MP का है, जिसमें सेंटर स्टेज फीचर मौजूद है, जो तस्वीरों और वीडियो में सबको फ्रेम में फिट करने में मदद करता है।
#4
डिजाइन और डिस्प्ले में सुधार
प्रो मॉडल्स का डिजाइन यूनिबॉडी स्ट्रक्चर के साथ आता है, जिसमें मेटल और सिरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल हुआ है। इसमें नया डुअल-टोन फिनिश दिया गया है। आईफोन 17 प्रो में 6.3 इंच और मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले है। ऐपल का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा और टिकाऊ डिस्प्ले है। नए कैमरा लेआउट और मजबूत बॉडी के साथ यह मॉडल प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए खास बनाया गया है।
#5
प्रो मॉडल्स का परफॉर्मेंस
आईफोन 17 प्रो और मैक्स में A19 प्रो चिप दी गई है, जिसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह आईफोन 17 की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। इसमें 12GB रैम मिलती है, जबकि नॉर्मल आईफोन 17 में 8GB है। इन मॉडलों में एडवांस कूलिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है। ऐपल का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज आईफोन अनुभव देगा और नए AI फीचर्स जैसे अपडेटेड सिरी को भी सपोर्ट करेगा।
#6
कीमत और उपलब्धता
आईफोन 17 भारत में 82,900 रुपये से शुरू होगा और इसका 512GB मॉडल 1.02 लाख रुपये में मिलेगा। आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये और मैक्स की कीमत 1.49 लाख रुपये होगी। आईफोन 17 5 रंगों में और प्रो मॉडल्स 3 रंगों में उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर को शाम 05:30 बजे से शुरू होंगे और डिलीवरी 19 सितंबर से होगी। भारत में सभी मॉडल केवल eSIM वर्जन में उपलब्ध होंगे।