
स्मार्टफोन का उपयोग करते समय होगी अधिक सुविधा, सेटिंग में करें ये बदलाव
क्या है खबर?
स्मार्टफोन लोगों के काम को आसान बना देते हैं और उन्हें कई सुविधाएं देते हैं। लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनियां नए फीचर्स ला रही हैं।
कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं, जो ज्यादातर सभी स्मार्टफोन्स में होते हैं और वे लोगों के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। साथ ही उन्हें कई सुविधाएं देते हैं।
इसके लिए केवल सेटिंग मे जाकर कुछ बदलाव करने होंगे। हमने यहां ऐसे ही ट्रिक्स और फीचर्स के बारे में बताया है।
#1
अपने अनुसार सेट करें नोटिफिकेशन
स्मार्टफोन में बिना उसे ऑन किए सभी नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। हालांकि, ये नोटिफिकेशन्स आपको मुश्किल में भी डाल देती हैं।
कई बार आपके पास बैठा व्यक्ति व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स पर आने वाले मैसेज के कंटेंट को लॉक स्क्रीन से ही पढ़ लेता है।
इससे बचने के लिए सेटिंग में जाकर ऐप्स में जाएं और प्रत्येक ऐप के लिए नोटिफिकेशन सेटिंग को बदल सकते हैं। इससे स्मार्टफोन लॉक होने पर नोटिफिकेशन में मैसेज का कंटेट नहीं दिखेगा।
#2
बिना स्मार्टफोन देखें ही जानें किसने की कॉल
कई बार आप कुछ जरूरी काम कर रहे होते हैं और स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगा होता है।
कॉल आने पर आपको अपना काम छोड़कर जाना पड़ता है और स्मार्टफोन देखकर पता चलता है कि ऐसे व्यक्ति का कॉल है, जिससे आपको उस समय बात नहीं करनी है।
इस असुविधा से बचने के लिए स्मार्टफोन में प्रत्येक कॉन्टैक्ट पर अलग-अलग रिंगटोन लगा सकते हैं।
इससे आपको रिंगटोन सुनकर ही पता चल जाएगा कि किसकी कॉल है।
#3
बैटरी बचाने के लिए करें यह बदलाव
किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी उसके लिए जरूरी चीजों में से एक है।
आजकल मोबाइल डाटा आदि चीजों का उपयोग करने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
हालांकि, सेटिंग में बदलाव कर उसे बचाया जा सकता है। साथ ही इससे बैटरी लाइफ बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
इसके लिए सेटिंग में जाएं और बैटरी पर टैप करें। फिर वहां दिए गए पॉवर सेविंग मोड को ऑन कर दें। इससे बैटरी कम खर्च होगी।
#4
आंखो को सुरक्षित रखने के लिए करें इस फीचर का इनेबल
अगर आप स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपको अपनी आंखो का ध्यान रखना चाहिए।
इसके लिए व्हाट्सऐप आदि में मौजूद डार्क मोड को ऑन करें। इसके अलावा स्मार्टफोन में दी जा रही नाइट लाइट या आई कंफर्ट को इनेबल करें।
इसके लिए सेटिंग में जाकर डिस्प्ले पर टैप करें। उसके बाद नाइट लाइट या आई कंफर्ट के लिए दिए ऑप्शन जाकर उसे इनेबल कर दें।
इन फीचर्स से आपका अनुभव भी बेहतर होगा और अधिक सुविधा मिलेगी।