उर्वशी रोतेला का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने की मोटी रकम की मांग
लॉकडाउन की वजह से इस समय पूरा देश घर में बैठने को मजबूर हो गया है। इस समय में लोग अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। वहीं फिल्मी सितारे इस समय सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। आइए जानें पूरी खबर।
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बात की जानकारी उर्वशी ने खुद ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। हैक होने के बाद उनके फेसबुक अकाउंट से कई लोगों को आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड किए गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा फेसबुक अकाउंट फैक हो गया है। कृपया आप किसी भी संदेश या पोस्ट पर प्रतिक्रिया न जताएं। क्योंकि यह मेरे या मेरी टीम के द्वारा नहीं किए जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वह पुलिस को इसकी जानकारी दे चुकी हैं।
पुलिस ने दिया उर्वशी को आश्वासन
उर्वशी का कहना है कि अब हैकर्स ने उनसे पैसों की भी मांग करनी शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने उर्वशी को आश्वासन देते हुए कहा है कि उन्होंने उनकी शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए साइबर सेल में भेज दिया है।
हैकर्स ने मांगे उर्वशी से पैसे
पहले भी हो चुका है उर्वशी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
इससे पहले 2017 में उर्वशी का अकाउंट हैक होने की खबरें आई थीं। उस समय उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। इससे भी कई लोगों को आपत्तिजनक संदेश भेजे गए थे। तब उर्वशी को अकाउंट हैक होने की जानकारी काफी पहले ही लग गई थी। इसलिए समय रहते इसे वापिस कंट्रोल में ले लिया गया था। इस बार भी उर्वशी ने समय रहते ही लोगों से उनके द्वारा भेजे जा रहे संदेशों को इग्नोर करने की अपील कर दी है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उर्वशी
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी हैरान करने वाली है। कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 25 मिलियन के पार हो गई है। इसी के साथ वह इतने फॉलोअर्स हासिल करने वाली बॉलीवुड की सबसे उम्र वाली अभिनेत्री कम बन गई हैं।
अपने इस प्रोजेक्ट को लेक चर्चा में हैं उर्वशी
उर्वशी की फिल्मों पर बात करें तो इन दिनों वह सूसी गणेशन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हपई हुई हैं। उनकी यह फिल्म 2017 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'थिरुट्टू पेले 2' की हिन्दी रीमेक होगी। हालांकि, अब तक इसका टाइटल तय नहीं किया गया है। फिल्म में उर्वशी के साथ अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ सकते हैं। हालात सामान्य होते ही फिल्म पर काम शुरु होगा।