ट्विटर की वेब ऐप से शेड्यूल हो सकेंगे ट्वीट, तरीका है बेहद आसान
क्या है खबर?
ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर रोल आउट कर दिया है। इस फीचर के तहत अब ट्विटर यूजर्स अपने ट्वीट को शेड्यूल कर सकेंगे।
कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया कि अब यूजर्स ट्वीट को बतौर ड्राफ्ट सेव कर बाद के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। यह पूरा काम ट्विटर के वेब ऐप से संभव हो सकेगा।
इसका मतलब यह हुआ कि आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर ट्विटर चलाकर अपने ट्वीट शेड्यूल कर सकेंगे।
ट्विटर
लंबे समय से किया जा रहा था फीचर का इंतजार
ट्विटर पर इस फीचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। यह उन लोगों के लिए बेहद काम का फीचर है, जिन्हें तय अंतराल पर ट्वीट करने होते हैं।
ये लोग कई बार तय समय पर ट्वीट करना भूल जाते थे। अब वो पहले से इस समय के लिए ट्वीट शेड्यूल कर सकेंगे।
साथ ही अगर आप किसी को ट्वीट के जरिये सबसे पहले बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आप अपना शुभकामना वाला ट्वीट शेड्यूल कर पाएंगे।
तरीका
ट्वीट शेड्यूल कैसे करें?
अगर आप अपना ट्वीट शेड्यूल करना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है।
जब आप ट्वीट लिख रहे होते हैं तो उसके नीचे आपको एक कैलेंडर का आइकन बना दिखेगा। अपना ट्वीट लिखने के बाद आपको इस आइकन पर क्लिक करना है, जहां आपसे तारीख और समय पूछा जाएगा।
जिस समय के लिए आपको ट्वीट शेड्यूल करना है, वो चुनें और कंफर्म बटन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपका ट्वीट शेड्यूल हो जाएगा।
ट्विटर
बाद में ट्वीट करने के लिए सेव कर सकेंगे पोस्ट
इसके अलावा अब यूजर्स बाद में ट्वीट करने के लिए अपनी पोस्ट सेव भी कर सकते हैं। अगर आप कोई पोस्ट बाद में ट्वीट करने के लिए सेव करना चाहते हैं तो इसे लिखने के बाद क्लोज विंडो आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद पूछा जाएगा कि ट्वीट सेव करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप सेव पर क्लिक करते हैं तो यह सेव होकर ड्राफ्ट सेक्शन में चला जाएगा। यहां से आप जब मर्जी यह ट्वीट उठा सकते हैं।
जानकारी
ट्विटर पर जल्द मिलेगा एक और फीचर
इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह जल्द ही ऐसा फीचर जारी करेगी, जिससे चुने हुए लोग यूजर के ट्वीट का रिप्लाई नहीं कर पाएंगे। साथ ही यूजर यह भी देख सकेंगे कि किसने उनका पोस्ट कमेंट के साथ रिट्वीट किया है।
ट्विटर
यूजर्स की सुरक्षा के लिए जरूरी फीचर
इस फीचर के साथ ट्विटर अपने यूजर्स को अनचाहे और गैरजरूरी कमेंट से बचाना चाहती है। यह फीचर आने के बाद यूजर ऐसे दूसरे यूजर्स को मार्क कर सकेगा, जो उसके ट्वीट पर रिप्लाई नहीं कर पाएंगे।
ये यूजर्स उस यूजर का ट्वीट देख पाएंगे, रिट्वीट कर सकेंगे, लेकिन कमेंट नहीं कर सकेंगे। इस फीचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से ट्विटर पर गाली-गलौज और अश्लील कमेंट की बाढ़ आ गई है।