ट्विटर पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए खास सुविधा, 50 प्रतिशत कम दिखेंगे विज्ञापन
एलन मस्क के नेतृत्व वाली ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस यूजर्स को साधारण यूजर्स के मुकाबले 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू सब्सक्राइबर्स की विजिबिलिटी को भी बूस्ट करेगी। ट्विटर ने 'फॉर यू' और 'फॉलोइंग' समेत दोनों पर ये नया टूल लागू किया है। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि क्या लेगेसी ब्लू टिक वाले यूजर्स को भी नए फीचर्स का फायदा मिलेगा।
इन मामलों में नहीं लागू होगा विज्ञापन कम दिखाने का फीचर
ट्विटर के मुताबिक, जैसे-जैसे यूजर्स स्क्रॉल करते हैं उन्हें प्रमोटेड ट्वीट्स और विज्ञापन के बीच प्लेस किए गए लगभग दो ऑर्गेनिक या नॉन-प्रमोटेड ट्वीट्स दिखाई देंगे। कई बार ऐसा भी हो सकता है, जब प्रमोटेड ट्वीट्स के बीच गैर-प्रमोटेड ट्वीट्स कम या ज्यादा हों। हालांकि, यह फीचर प्रोफाइल रिप्लाई, प्रमोटेड अकाउंट्स और ट्रेंड्स सहित एक्सप्लोर पेज पर प्रमोट किए गए इवेंट्स में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर लागू नहीं होता है।
ट्विटर पोल में सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स ले सकेंगे हिस्सा
ट्विटर के CEO के मुताबिक, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के प्रोफाइल में वेरिफिकेशन की तारीख जोड़ी जाएगी। मस्क के अनुसार, 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट्स को ही 'फॉर यू' रिकमेंडेशन में जगह दी जाएगी। इसके बारे में ट्विटर का कहना है कि ये हाईटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट से निपटने का एकमात्र तरीका है। ट्विटर के हाल के एक फैसले के मुताबिक, ट्विटर पर होने वाले पोल में भी सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स ही शामिल हो सकेंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट वोटिंग कर पोल को करते हैं प्रभावित
ट्विटर पर विभिन्न मुद्दों पर आम यूजर्स से लेकर बड़ी मीडिया कंपनियां और सर्वे एजेंसियां चुनाव कराती रहती हैं। इन चुनावों में कई बार AI बॉट भी वोटिंग करते हैं और नतीजों को प्रभावित करते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए भी ट्विटर ने कुछ नियम बदले हैं। मस्क का कहना है कि बॉट नियमों का पालन करें और इंसानों की तरह प्रतिक्रिया न करें तो वेरिफाइड बॉट अकाउंट्स ठीक हैं।
ट्विटर ब्लू के आधे यूजर्स के 1,000 से कम फॉलोअर्स
ट्विटर CEO ऐलन मस्क की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की रणनीति बहुत सफल होती नहीं दिख रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ब्लू सर्विस के लगभग आधे यूजर्स के 1,000 से कम फॉलोअर्स हैं। मैशेबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2,270 ऐसे ट्विटर ब्लू यूजर्स भी हैं जिनके एक भी फॉलोअर्स नहीं हैं। ट्विटर ब्लू के वर्तमान में 4,44,435 ग्राहक हैं और इसमें से लगभग 2,20,132 यूजर्स ऐसे हैं, जिनके 1,000 से कम फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर ने फिर से लोगो बदला
ट्विटर से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट ये भी है कि ट्विटर ने अब अपने लोगो को बदलकर फिर से नीली चिड़िया को लोगो बना दिया है। अभी हाल ही में एलन मस्क ने चिड़िया की जगह डॉज को ट्विटर का लोगो बना दिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्विटर लोगो बदलने के पीछे मस्क का क्या उद्देश्य था और अगर बदला था तो फिर से वापस पुराने लोगो पर क्यों चले गए।