
एलन मस्क की ट्विटर की X रीब्रांडिंग योजना पर CEO लिंडा याकारिनो ने कही ये बातें
क्या है खबर?
एलन मस्क अब ट्विटर की पहचान नीली चिड़िया को X से बदलने की तैयारी मे हैं। मस्क ने 23 जुलाई से अब तक ट्विटर के नए लोगो और नाम से जुड़े कई ट्वीट किए हैं और एक ट्वीट में इसका लोगो बदले जाने की बात भी कही है।
ट्विटर की रीब्रांडिंग को लेकर अब इसकी CEO लिंडा याकारिनो ने एक ट्वीट सीरीज में और अधिक जानकारी दी है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्वीट
X में मिल सकती हैं ये सुविधाएं
लिंडा ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर ने संवाद के तरीके को बदला और अब X अंतरराष्ट्रीय सामाजिक आदान-प्रदान को नया रूप देने के लिए और आगे बढ़ेगी।
उन्होंने लिखा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित X लोगों को उन तरीकों से जोड़गी, जिनकी हमने अभी कल्पना शुरू की है।'
उनके मुताबिक, X प्लेटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग और बैंकिंग सुविधाएं भी दी जा सकती हैं। इसकी बैंकिंग सुविधाएं वस्तुओं और सर्विस के आदान-प्रदान के लिए इंटरनेशनल हब बन सकती है।
जानकारी
असीमित इंटरएक्टिविटी का भविष्य है X- ट्विटर CEO
ट्विटर CEO लिंडा याकारिनो ने ट्वीट में लिखा, 'हमने बीते 8 महीनों में तेजी से फीचर लॉन्च के जरिए X को आकार लेते हुए देखा है, लेकिन अभी इसकी शुरुआत है।' लिंडा ने इसे असीमित इंटरएक्टिविटी का भविष्य बताया है।
लोगो
मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को किया X
ट्विटर के लोगो को बदलने में मस्क काफी समय से लगे हुए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने वेब वर्जन के लिए ट्विटर के लोगो को बदलकर डॉज कर दिया था।
ट्विटर को X में बदलने से पहले मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को भी X में बदल दिया है।
उन्होंने काले रंग के बैकग्राउंड पर X ग्राफिक का एक छोटा टीजर एनीमेशन भी ट्वीट किया। माना जा रहा है कि यही ट्विटर का नया लोगो होगा।
रीब्रांड
X के प्रति पुराना है मस्क का लगाव
यह पहली बार नहीं है, जब मस्क के स्वामित्व वाली किसी कंपनी को X में रीब्रांड किया गया है।
X के प्रति मस्क का लगाव वर्ष 1999 से है, जब उन्होंने X डॉट कॉम की स्थापना की थी। उस समय यह वित्तीय लेन-देन से जुड़ी एक वन स्टॉप शॉप थी, जो पारंपरिक बैंकिंग की जगह लेने के लिए बनाई गई थी।
वर्ष 2021 में यह प्लेटफॉर्म पेपाल का हिस्सा बना गया, जिसे बाद में ईबे ने खरीद लिया।
विजन
अंतरिक्ष कंपनी से लेकर कार तक में शामिल किया X
मस्क ने अपनी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X और इलेक्ट्रिकार कार कंपनी टेस्ला की मॉडल X में भी X को शामिल किया है।
अब ट्विटर के साथ भी ऐसा किया जा रहा है और X डॉट कॉम डोमेन अब यूजर्स को ट्विटर पर रीडायरेक्ट करता है। इससे मस्क का वन-स्टॉप शॉप का विजन बढ़ता हुआ दिखता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कहा भी था कि उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण अपने X विजन में तेजी लाने के लिए किया था।
संकेत
X को सुपर ऐप बनाना चाहते हैं मस्क
मस्क ट्विटर को चीन के वीचैट की तरह सुपर ऐप या एवरीथिंग ऐप बनाने का संकेत देते रहे हैं।
वह एक ऐसी ऐप चाहते हैं, जिसे सोशल मीडिया के साथ ही शॉपिंग, टिकक बुकिंग और पैसों के लेन-देन सहित कई कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर का विलय भी X कॉर्प नामक कंपनी में कर दिया है।
इसके अलावा मस्क ने अपनी नई AI कंपनी का नाम भी x.AI रखा है।