ट्विटर को रीब्रांड करने की योजना बना रहे एलन मस्क, बदला जाएगा लोगो और डिफॉल्ट कलर
क्या है खबर?
ट्विटर के मालिक एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।
मस्क ने आज ट्वीट किया, 'और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।'
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, 'अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनियाभर में लाइव कर देंगे।'
मस्क के एक अन्य ट्वीट से संकेत मिलता है कि ट्विटर लोगो अब ब्लैक कलर में नजर आएगा।
कलर
ट्विटर का डिफॉल्ट कलर हो सकता है ब्लैक
एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोल किया था, जिसमें उन्होंने यूजर्स से ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को ब्लैक में बदलने की बात कही थी।
इस पोल में लगभग 3.21 लाख लोगों ने वोट किया, जिसमें ट्विटर का डिफॉल्ट कलर ब्लैक में बदलने को लेकर 75.9 प्रतिशत लोगों ने अपनी सहमति जताई।
उन्होंने आज सुबह एक्स लोगो का एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि, बदलाव के बाद यही लोगों होगा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।