15,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच 5G स्मार्टफोन्स, जानें इनके फीचर्स
आज के समय 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। अगर आप 5G कनेक्टिविटी वाला नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ खास विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं। ये स्मार्टफोन्स आपको किफायती कीमत और बहेतर फीचर्स के साथ मिल जाएंगे। इस लिस्ट में सैमंसग, पोको, ओप्पो और रियलमी जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। आइए इन सभी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर है, जिसे 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। वर्तमान में इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है।
पोको M4 5G स्मार्टफोन
पोको M4 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ का डिस्प्ले दी गई, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वर्तमान में फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट है, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है।
रियलमी 9 5G स्मार्टफोन
रियलमी 9 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा वाला सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्ल का कैमरा है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन
रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है, जिसे जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन के फ्रंट में तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। फोन के फ्रंट में 18 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।