पोको M4 और ओप्पो K10 में कौन है बेहतर?, जानें दोनों के फीचर्स और कीमत
पोको M4 5G और ओप्पो K10 दोनों ही स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं। पोको M4 5G स्मार्टफोन 29 अप्रैल में लॉन्च किया गया, जबकि ओप्पो K10 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। पोको M4 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर और ओप्पो K10 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों फोन के 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग एक ही जैसी है। आइए जानते हैं कि दोनों फोन में कौन बेहतर है।
पोको M4 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
पोको M4 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ का डिस्प्ले दी गई, जिसका रेजोल्यूशन (1,080×2,400) पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। कंपनी की तरफ से इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 6GB तक रैम के साथ 2GB टर्बो रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
पोको M4 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पोको M4 5G में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई, जिसे 33w सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
ओप्पो K10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो K10 में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1,080×2,412) पिक्सल है। इसका भी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 8GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई, जिसे 33w सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
ओप्पो K10 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो K10 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से यह फोन पानी की बूंदों और धूल से बचता है।
पोको M4 5G और ओप्पो K10 की कीमत
पोको M4 5G के बेस वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत 12,999 रुपये है। 6GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये में है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, येलो और ब्लू में पेश किया गया है। ओप्पो K10 का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। यह फोन दो कलर ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लैम कलर्स में उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।