घर में चाहिए सिनेमा हॉल का मजा तो ऐसे सेट करें प्रोजेक्टर, ये बातें रखें ध्यान
आजकल कोरोना वायरस के कारण सिनेमा हॉल बंद होने से फिल्में देखने का शौक रखने वाले थिएटर का मजा नहीं ले पा रहे हैं। घर पर ही इसका मजा लेने के लिए लोग अच्छे-अच्छे स्पीकर्स लगवाते हैं, लेकिन केवल स्पीकर से ही घर पर सिनेमा हॉल का मजा नहीं लिया जा सकता है। इसके लिए बड़े पर्दे की भी जरूरत होती है। अगर आपके पास प्रोजेक्टर है तो आप इसकी मदद से घर पर सिनेमा हॉल का अनुभव ले पाएंगे।
सबसे पहले एक सही जगह देखें
सबसे पहले आपको एक सही जगह देखनी होगी। जहां प्रोजेक्टर लगाने पर स्क्रीन अच्छी और बड़ी दिखाई दे। फिर आपको थ्रो डिस्टेंस का पता लगाना होगा। बता दें कि अच्छी स्क्रीन के लिए स्क्रीन और लेंस के बीच की दूरी का ठीक होना जरूरी है और इसी दूरी को थ्रो डिस्टेंस कहते हैं। अगर कमरा छोटा है तो बड़ी स्क्रीन के लिए शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर लगाएं, क्योंकि उन्हें लंबी दूरी की आवश्यकता नहीं होती।
स्क्रीन का प्रकार सिलेक्ट करें
जगह देखने के बाद आपको अब स्क्रीन का प्रकार सिलेक्ट करना होगा। एक प्रोजेक्टर या तो एक चिकनी सफेद दीवार पर या रोल अप स्क्रीन पर ठीक तरह से काम करता है। इसके लिए प्रोजेक्शन स्क्रीन की रिफ्लेक्टिविटी जरूरी चीज है क्योंकि स्क्रीन को रिजेक्ट लाइट की जरूरत होती है ताकि बंद कमरे में देखने के लिए तस्वीर पर्याप्त रोशनी के साथ आए। इसलिए प्रोजेक्टर के लिए सफेद या हल्के रंग की दीवार चुनें।
पिक्चर की सही लम्बाई के लिए अपनाएं यह तरीका
अगर आप कमरे का साइज और आकार के अनुसार दीवार के सामने कमरे के बीचों बीच प्रोजेक्टर रख सकते हैं तो आपको स्क्रीन पर आने वाली पिक्चर की लम्बाई के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। कमरे के बीचों बीच इसे रखने से स्क्रीन पर आने वाली इमेज की लम्बाई एकदम सही आती है। जमीन या किसी टेबल आदि पर या बीच में प्रोजेक्टर न रखने से आपको स्क्रीन पर आने वाली पिक्चर की लम्बाई को एडजस्ट करना पड़ेगा।
स्पीकर्स का रखें ध्यान
ज्यादातर प्रोजेक्टर में इन बिल्ट स्पीकर्स लगे हुए आते हैं। कई मॉडल्स में ऐसे स्पीकर्स लगे होते हैं, जो आसानी से एक बड़े कमरे में अच्छे साउंड का अनुभव देते हैं। इतना ही नहीं एडवांस प्रोजेक्टर ऑडियो बढ़ाने की तकनीक से बने होते हैं। इसलिए खरीदने से पहले उसमें लगे स्पीकर्स के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखकर प्रोजेक्टर लगाएंगे तो घर में ही सिनेमाघर का मजा ले पाएंगे।