टिंडर ऐप में भारतीय यूजर्स को मिलेगा नया सेफ्टी सेंटर, जानें डीटेल्स
लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर ने भारतीय यूजर्स के लिए अपनी सेवा में नया सेफ्टी सेंटर शामिल किया है। नए सेंटर के साथ यूजर्स आसानी से वे फीचर्स ऐक्सेस कर सकते हैं, जो ऐप पर उनकी जानकारी और प्राइवेसी को प्रभावित करते हैं। इन सेटिंग्स और टूल्स को अलग-अलग खोजने के बजाय यूजर्स एक ही टैब में ऐक्सेस कर सकेंगे। टिंडर का कहना है कि इस सेफ्टी सेंटर के साथ यूजर्स को सुरक्षित तरीके से डेटिंग के टिप्स दिए जाएंगे।
ऐप पर मिलेगा सुरक्षित डेटिंग अनुभव
टिंडर में ट्रस्ट एंड सेफ्टी प्रोडक्ट डायरेक्टर बर्नाडेट मॉर्गन ने कहा, "हर दिन हमारे लाखों यूजर्स नए लोगों से परिचय करवाने के लिए हम पर भरोसा करते हैं और हम आज की डेटिंग कम्युनिटी से जुड़ी जरूरतों को समझते हुए सेफ्टी फीचर्स दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मैं यह बताते हुए उत्साहित हूं कि नया फीचर भारत में भी उपलब्ध है और दूसरी डेटिंग ऐप्स के मुकाबले बेहतर सुरक्षा यूजर्स को देता है।"
स्थानीय NGOs के साथ पार्टनरशिप में नया फीचर
टिंडर ऐप में मिलने वाले सेफ्टी सेंटर में दी गई जानकारी लगातार रिव्यू की जाएगी और जरूरत के हिसाब से यूजर्स के लिए बदलती रहेगी। सेफ्टी सेंटर में मिलने वाले टॉपिक्स में सुरक्षित डेटिंग के तरीकों के अलावा स्थानीज NGOs की लिस्ट मिलेगी, जिनमें नेशनल कमीशन फॉर वुमन, पिंक लीगल, उमंग LBT सपोर्ट ग्रुप और वन फ्यूचर कलेक्टिव शामिल हैं। कंपनी नया फीचर यूजर्स की सुरक्षा और मेंटल हेल्थ से जुड़े स्थानीय NGOs के साथ पार्टनरशिप में लेकर आई है।
जरूरत पड़ने पर यूजर्स को मिलेगा सपोर्ट
लोकल सेफ्टी सेंटर का मकसद यूजर्स को जरूरत पड़ने पर मदद और सपोर्ट देना है। इस तरह किसी नए मैच के बाद असहज होने या असुरक्षित महसूस करने की स्थिति में यूजर्स एक्सपर्ट्स से मदद और सलाह ले पाएंगे। नया सेफ्टी सेंटर फीचर यूजर्स को टिंडर ऐप के मेन मेन्यू में मिलेगा। वहीं, ऐप मेंबर्स के साथ चैट करने के दौरान भी यूजर्स उसे ऐक्सेस कर पाएंगे। ऑनलाइन डेटिंग करने वाले कोविड-19 महामारी आने के बाद तेजी से बढ़े हैं।
फोन कॉन्टैक्ट्स को कर सकते हैं ब्लॉक
टिंडर पर कई बार अजीब स्थिति का सामना करना पड़ता है, जब एक्स, दोस्तों या फिर ऑफिस सहकर्मी का प्रोफाइल सामने आ जाता है। ऐप में नया फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को पहले ही ब्लॉक कर पाएंगे। यूजर्स को उनके अकाउंट्स राइट या लेफ्ट स्वाइप करते वक्त नहीं दिखाए जाएंगे, जिन्हें ब्लॉक किया गया है। यूजर्स को सेटिंग्स के ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स मेन्यू में यह विकल्प दिया गया है।
बिना मैच हुए चैटिंग का विकल्प मिलेगा
ऐप पर यूजर्स नए हॉट टेक्स फीचर के साथ अब बिना किसी के साथ मैच आए चैटिंग शुरू कर सकते हैं। नए फीचर में यूजर्स को एक टाइमर दिखेगा, तय वक्त के अंदर वे सामने वाले से कनेक्ट करने या ना करने का फैसला ले पाएंगे। यह विकल्प यूजर्स को रोज शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक मिलेगा। फीचर को स्वाइप नाइट का हिस्सा बनाया गया है, जिसके साथ वे शेयर्ड स्टोरीलाइन में हिस्सा ले सकते थे।