टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बारे में जानें सबकुछ, मिलेंगे ये खास फीचर्स
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम हाल ही में नई प्रीमियम सेवा लेकर आई है। ऐप ने यूजर्स को विज्ञापन ना दिखाने का अपना वादा बरकरार रखते हुए कमाई के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा लाने का विकल्प चुना है। सवाल उठता है कि जब मार्केट में ढेरों फ्री मेसेजिंग ऐप्स मौजूद हैं, तो यूजर्स सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए भुगतान क्यों करेंगे। बता दें, टेलीग्राम भुगतान करने वाले यूजर्स को कुछ खास फीचर्स और फायदे देने वाली है, जो फ्री यूजर्स को नहीं मिलेंगे।
प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करने के लिए ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
टेलीग्राम प्रीमियम के साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स तो मिल ही रहे हैं, ऐप ने दावा किया है कि यह प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करने का भी एक तरीका है। मौजूदा फीचर्स के साथ ऐप को सपोर्ट करने के लिए शायद ही ज्यादा यूजर्स सब्सक्रिप्शन लें, यही वजह है कि उन्हें कुछ खास फायदे दिए जा रहे हैं। भारत में टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसकी कीमत 460 रुपये प्रतिमाह रखी गई है।
टेलीग्राम प्रीमियम के साथ मिलेंगे कौन से फीचर्स?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इसकी प्रीमियम सेवा के साथ यूजर्स को वे रिसोर्स-हैवी फीचर्स मिलेंगे, जिनकी लंबे वक्त से मांग की जाती रही है। नई सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ कंपनी डबल्ड लमिट्स, 4GB फाइल अपलोड्स, तेज डाउनलोड्स, एक्सक्लूसिव स्टिकर्स एंड रिऐक्शंस और बेहतर चैट मैनेजमेंट जैसे कई फायदे दिए गए हैं। कुछ देशों में टेलीग्राम यूजर्स को स्पॉन्सर्ड मेसेजेस पब्लिक वन-टू-मेनी चैनल्स में दिखाए जाते हैं, लेकिन टेलीग्राम प्रीमियम के साथ ये विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे।
प्रीमियम डबल्ड लिमिट्स
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ऐप में लगभग हर चीज के लिए ज्यादा लिमिट दी गई है। यूजर्स 1000 चैनल्स तक को फॉलो कर सकते हैं। साथ ही सभी में 200 चैट्स वाले 20 चैट फोल्डर्स बनाने का विकल्प उन्हें मिल रहा है। इन यूजर्स को टेलीग्राम ऐप में एक चौथा अकाउंट ऐड करने का विकल्प मिलेगा और वे मेन लिस्ट में 10 चैट्स को पिन कर पाएंगे। नई सेवा 10 फेवरेट स्टिकर्स सेव करने का विकल्प भी देगी।
4GB अपलोड्स
स्टैंडर्ड टेलीग्राम यूजर्स को ऐप में बड़ी फाइल्स और मीडिया अपलोड करने का विकल्प मिलता है और वे टेलीग्राम क्लाउड पर फ्री में 2GB तक साइज वाली फाइल्स अपलोड कर सकते हैं। टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4GB तक साइज वाली फाइल्स भेज पाएंगे। अच्छी बात यह है कि सभी टेलीग्राम यूजर्स को ये बड़ी फाइल्स डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा। यानी की स्टैंडर्ड यूजर्स भी प्रीमियम यूजर की ओर से भेजी गई बड़ी फाइल डाउनलोड कर पाएंगे।
प्रीमियम डाउनलोड स्पीड
मेसेजिंग ऐप ने कहा है कि अपलोड्स के अलावा प्रीमियम यूजर्स को मीडिया और दूसरी फाइल्स डाउनलोड करते वक्त बाकियों के मुकाबले तेज स्पीड मिलेगी। यूजर्स उनके अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज में नेटवर्क स्पीड के हिसाब से तेजी से कंटेंट ऐक्सेस कर पाएंगे। इतना ही नहीं, प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को लंबी बायो लिखने और बायो में लिंक शेयर करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इन यूजर्स को मीडिया कैप्शंस में भी बाकियों के मुकाबले ज्यादा कैरेक्टर्स शामिल करने का मौका दिया जाएगा।
यूनीक प्रीमियम स्टिकर्स
ढेरों स्टिकर्स अब फुल-स्क्रीन एनिमेशंस के साथ आते हैं, जिन्हें प्रीमियम यूजर्स किसी भी चैट में भेज सकेंगे। टेलीग्राम आर्टिस्ट्स की ओर से प्रीमियम स्टिकर कलेक्शन हर महीने अपडेट किया जाएगा। प्रीमियम मेंबर्स को मेसेजेस पर प्रतिक्रिया देने के लिए ज्यादा इमोजीस का ऐक्सेस दिया जाएगा, जिनमें 10 से ज्यादा नए इमोजी शामिल किए गए हैं। बाकियों से अलग पहचान के लिए प्रीमियम यूजर्स के एनिमेटेड प्रोफाइल वीडियोज लगाने का फीचर भी मिलेगा।
चैट मैनेजमेंट फीचर्स
टेलीग्राम प्रीमियम में चैट लिस्ट मैनेज करने के लिए नए टूल्स दिए गए हैं। इनके साथ यूजर्स अपना डिफॉल्ट चैट फोल्डर बदल पाएंगे और हमेशा एक कस्टम फोल्डर ओपेन होगा। या फिर सभी चैट्स के बजाय केवल 'अनरेड' मेसेजेस उन्हें दिखाए जाएंगे। अगर यूजर्स कोई वॉइस मेसेज नहीं सुनना चाहते तो उसे टेक्स्ट में बदलने का विकल्प वॉइस-टू-टेक्स्ट के साथ मिलेगा। प्रीमियम यूजर्स इन ट्रांस्क्रिप्शंस में सुधार के लिए इन्हें रेटिंग भी दे पाएंगे।
नाम के साथ दिखेंगे प्रीमियम बैज
सभी प्रीमियम यूजर्स के नाम के साथ प्रीमियम बैज दिखेंगे, जो चैट लिस्ट, चैट हेडर्स और ग्रुप्स की मेंबर लिस्ट्स में दिखाए जाएंगे। साथ ही वे होम स्क्रीन्स पर टेलीग्राम आइकन को प्रीमियम स्टार, नाइट स्काई या टर्बो-प्लेन से बदल सकेंगे।