आवाज सुनकर आपका मूड समझेगी स्पॉटिफाइ, फिर उसके हिसाब से सुनाएगी गाने
क्या है खबर?
कैसा हो अगर ऐप्स आपका मूड समझ जाएं और उसी हिसाब से सेवाएं दें, कम से कम म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ ऐसा करने जा रही है।
स्पॉटिफाइ (Spotify) ने एक नई टेक्नोलॉजी का पेटेंट लिया है, जो यूजर की आवाज और बैकग्राउंड नॉइस को समझते हुए इसके आधार पर म्यूजिक का सुझाव देगी।
ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप समझ जाएगी कि यूजर खुश है, उदास है या फिर पार्टी के मूड में है और इसी हिसाब से उसे गाने सुझाए जाएंगे।
रिपोर्ट
दो साल बाद मिला पेटेंट
म्यूजिक बिजनेस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉटिफाइ ने सबसे पहले इस पेटेंट के लिए फरवरी, 2018 में अप्लाई किया था और अब जनवरी, 2021 में कंपनी को यह पेटेंट मिला है।
पेटेंट में कहा गया है कि स्पॉटिफाइ ऑडियो रेकॉग्निशन का इस्तेमाल कर यूजर की 'भावनात्मक स्थिति, लिंग, उम्र और एक्सेन्ट' का पता लगाना चाहती है, जिसके आधार पर उसे कंटेंट दिखाया जाएगा।
इस तरह नई टेक्नोलॉजी यूजर की भावनात्मक स्थिति का पता भी लगा सकेगी।
डाटा
यूजर्स की आदतें समझने की कोशिश
पहली बार नहीं है जब स्पॉटिफाइ यूजर्स को बेहतर सेवा के लिए पर्सनल डाटा चाहती है। एक पुराने पेटेंट में भी यूजर की आदतों के आधार पर उसे म्यूजिक अनुभव देने की बात कही गई थी।
स्पॉटिफाइ का मौजूदा एल्गोरिद्म भी यूजर की ओर से पहले सुने गए गानों के हिसाब से नए सुझाव देता है।
यूजर जिस तरह का म्यूजिक सुनना पसंद करता है, स्पॉटिफाइ उसे समझते हुए नए गाने दिखाती है और प्लेलिस्ट बना देती है।
विज्ञापन
सुनाए जाएंगे पर्सनलाइज्ड ऐड्स
खास बात यह है कि नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्पॉटिफाइ सिर्फ यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नहीं करेगी और इससे कमाई भी करेगी।
यूजर्स की आदतें समझते हुए उसे पर्सनलाइज्ड ऐड्स ऐप पर सुनाए जाएंगे, जो उसकी पसंद से जुड़े हों।
बेशक अपनी पसंद का म्यूजिक सुझाव में दिखना अभी यूजर्स को पसंद आता हो लेकिन पर्सनल डाटा का ऐक्सेस स्पॉटिफाइ को देना शायद सभी को पसंद ना आए।
जानकारी
ऐड-फ्री म्यूजिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान
स्पॉटिफाइ पर गानों के बीच में ऐड्स फ्री वर्जन में सुनाए जाते हैं। अगर यूजर्स ऐड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहते हैं तो उन्हें सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। कंपनी के प्लान सात रुपये प्रति दिन से लेकर 179 रुपये प्रतिमाह तक मिलते हैं।