फाल्कन 9 रॉकेट में खराबी के बाद स्पेस-X के पोलारिस डॉन मिशन पर लटकी तलवार
अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट में तकनीकी खराबी आने के कारण हाल ही में स्टारलिंक सैटेलाइट का एक पूरा बैच गलत ऑर्बिट में पहुंच गया था। फाल्कन 9 रॉकेट में खराबी आने के कारण अब स्पेस-X के पोलारिस डॉन मिशन पर भी तलवार लटक रही है। पोलारिस डॉन मिशन एक नियोजित निजी मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है, जो शिफ्ट4 पेमेंट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेरेड इसाकमैन की ओर से स्पेस-X द्वारा संचालित है।
5 दिन अंतरिक्ष में बिताएंगे यात्री
पोलारिस डॉन मिशन के तहत पृथ्वी की कक्षा में जाने वाली मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी, जिसमें निजी नागरिक ही सवार होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, मिशन के चालक दल में इसाकमैन के साथ-साथ स्कॉट पोटेट, सर गिलिस और अन्ना मेनन भी शामिल होंगे। यह सभी अंतरिक्ष यात्री स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर कक्षा में 5 दिन बिताएंगे। मिशन 31 जुलाई को लॉन्च होना था, लेकिन फाल्कन 9 रॉकेट में खराबी के कारण अभी लॉन्च मुश्किल है।
कू-9 मिशन पर भी है खतरा
रॉकेट में खराबी से अगस्त में लॉन्च होने वाले नासा के कू-9 मिशन पर भी खतरा मंडरा रहा। कू-9 मिशन के तहत नासा के 4 अंतरिक्ष यात्री स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में जाएंगे। ISS तक क्रू ड्रैगन कैप्सूल को फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से ही अभी तक भेजा जा रहा था। स्पेस-X जब तक रॉकेट की विफलता का वजह पता नहीं लगा लेती, तब तक अगले मिशन को लॉन्च नहीं किया जाएगा।