
कौन-कौन अंतरिक्ष यात्री पोलारिस डॉन मिशन के तहत अंतरिक्ष में भेजे गए?
क्या है खबर?
स्पेस-X ने आज (10 सितंबर) अपने पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन को लॉन्च कर दिया है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी ने इस मिशन को कई बार की देरी के बाद आज लॉन्च करने में सफलता हासिल की है।
मिशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से 4 अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह ऐसा पहला निजी अंतरिक्ष मिशन भी होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक करेंगे।
यात्री
मिशन के तहत कौन-कौन अंतरिक्ष में गया है?
पोलारिस डॉन मिशन अरबपति जैरेड इसाकमैन द्वारा वित्त पोषित मिशन है। इसाकमैन के साथ ही चालक दल में स्कॉट पोटेट भी शामिल हैं, जो सेवानिवृत्त अमेरिकी वायु सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और पायलट हैं और इसाकमैन के पुराने मित्र भी हैं।
इसके अलावा, मिशन सदस्यों में स्पेस-X के 2 कर्मचारी अन्ना मेनन और सारा गिलिस भी शामिल हैं। मेनन एक प्रमुख अंतरिक्ष संचालन इंजीनियर हैं, जबकि गिलिस एक इंजीनियर हैं, जो अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण की देखरेख करती हैं।
मिशन
स्पेसवॉक करेंगे अंतरिक्ष यात्री
योजना के अनुसार, मिशन के तीसरे दिन यानी 12 सितंबर को अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक करेंगे। मिशन टीम केंद्र सदस्यों का कहना है कि इसाकमैन और गिलिस अलग-अलग स्पेसवॉक करेंगे और कैप्सूल से बाहर होकर वे 15 से 20 मिनट बिताएंगे।
यह चारों अंतरिक्ष यात्री को ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी की निकली कक्षा (LEO) में लगभग 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई पर कुल 5 दिन का समय बिताएंगे और इस दौरान वे कई तरह के अध्ययन और परीक्षण करेंगे।